Lifestyle

Holi पर चांद से ज्यादा खूबसूरत लगेंगी आप,वियर करें 10 Trendy Outfits

Image credits: instagram

प्रिंटेड मैक्सी ड्रेस

Holi 2024 इवेंट के लिए मैक्सी ड्रेंस परफेक्ट है। ये अफॉर्डेबल होने के साथ फिगर भी अच्छे से फ्लॉन्ट करती हैं। आप हैवी इयररिंग्स और हैंडबैंग के साथ लुक कंप्लीट कर सकती हैं। 

Image credits: instagram

कॉटन सूट

व्हाइट सूट नहीं पहनना है तो प्रिंटेड पेस्टल कॉटन सूट ट्राई करें। एंकल लेंथ पैंट और शार्ट कुर्ती होली के लिए बेस्ट ऑप्शन है। आप मिनिमल एसोसीरीज के साथ लुक को टचअप करें।

Image credits: instagram

प्लेन शरारा सेट

होली इवेंट पर या लाइट कलर का प्लेन शरारा सेट भी पहना जा सकता है। आलिया भट्ट ने स्ट्रिप शरारा सेट को हैवी झुमका और मैचिंग पर्स के साथ डिफरेंट लुक दिया है। आप भी इसे रिक्रिएट करें।

Image credits: instagram

होली स्पेशल साड़ी

अगर होली पर साड़ी पहनना चाहती हैं तो मार्केट में रंगों के प्रिंटेड वाली साड़ी आराम से मिल जाएगी। जिसे आप मल्टीकलर या फिर सिंपल ब्लाउज संग वियर करें। चोकर नेकलेस लुक संग खिलेगा।

Image credits: instagram

व्हाइट शॉर्ट ड्रेस

होली पर एथनिक नहीं पहनना है तो व्हाइट वेस्टर्न वियर ट्राई कर सकती हैं। ऑनलाइन और बाजार दोनों जगह ऐसी ड्रेस मिल जाएंगी पर ऐसी ड्रेसेस पहनते समय सनक्रीन लगाना ना भूलें।

Image credits: instagram

बनारसी साड़ी

बनारसी साड़ी होली के रंग को और गाढ़ा कर देती है। आप भी किसी भी रंग की बनारसी साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज और ऑक्सीडेंट जूलरी के साथ वियर कर महफिल लूट सकती हैं। 

Image credits: instagram

व्हाइट सूट विद मल्टीकलर दुपट्टा

गर,बजट नहीं है तो होली पर सिंपल व्हाइट कैरी करें। डिफरेंट लुक के लिए आप मल्टीटलर या रेड दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। ये पूरी होली की वाइब देता है। आप मेअप मिनिमल रखें। 

Image credits: instagram

टॉप विद स्कर्ट

होली इवेंट के लिए टॉप विद स्कर्ट भी अच्छा ऑप्शन है। कुछ यूनिक पहनने का मन है तो ये आउटफिट कैरी कर सकती हैं। समर में ये कंफर्टेबल होने के साथ स्टाइलिश भी लगेगा।

Image credits: instagram

फ्लोरल प्रिंट सूट

फ्लोरल प्रिंट सूट होली इवेंट के लिए परफेक्ट है। आप भी ऐसा सूट खरीद सकती हैं। हैवी इयररिंग्स,पोनी टेल और न्यूड मेकअप संग लुक कंप्लीट करें। ये आउटफिट सबसे अलग दिखेगा।

Image credits: instagram

भाई की शादी में लगेंगी प्रॉपर पटोला, जब कृति जैसा 8 लहंगा चुनेंगी

साड़ी में लगेंगी एकदम सुदंर नारी, श्रेया घोषाल की तरह कॉपी करें लुक

Rajasthan के 6 वेन्यू पर सेलेब्स का आया दिल,Kiara-Sid ने यहीं की शादी

खांसते और छींकते समय क्या आपका भी यूरिन निकल जाता है ?