Lifestyle

खांसते और छींकते समय क्या आपका भी यूरिन निकल जाता है ?

Image credits: our own

Urine Leakage (Urinary incontinence)

अक्सर महिलाओं को जरा सी छींक या खांसी आने पर यूरिन निकल आता है।  इससे उन्हें काफी एम्बैरेस होना पड़ता है। 

Image credits: our own

यूरिनरी इनकॉन्टिनेंस क्या होता है

यूरिनरी इनकॉन्टिनेंस का मतलब होता है कि व्यक्ति के न चाहते हुए भी बॉडी में स्टोर यूरिन का अपने आप निकल जाना।  

Image credits: our own

क्यों होता है यूरिन लीकेज

यूरिन हमारे ब्लैडर में स्टोर होती रहती है, जब ब्लैडर भरने लगता है तब यूरिन पास करने की जरूरत होती है,  ऐसे में तेज हंसने या खांसी का हल्का सा झटका पड़ने पर भी यूरिन निकल आती है

Image credits: our own

कमजोर मांसपेशियां है  कारण

इनकॉन्टिनेंस की प्रॉब्लम तब होती है जब पेशाब को रोककर रखने वाली मांसपेशियां कमजोर (Overactive bladder) पड़ जाती हैं।  औरतों में ये बीमारी उम्र बढ़ने के साथ कॉमन हो जाती है

Image credits: our own

डिलीवरी के बाद होती है दिक्क्त

बच्चे की डिलीवरी के बाद कई महिलाओं के शरीर के निचले हिस्से के मसल्स कमजोर हो जाते हैं, क्योंकि बच्चे को जन्म देने में नीचे के मसल्स ज्यादा स्ट्रेच होते हैं। 

Image credits: our own

डॉक्टर से करें सम्पर्क

लंबे समय तक अगर ये प्रॉब्लम होती है, तो डॉक्टर से संपर्क करने की सलाह दी जाती है। डॉक्टर्स लाइफ स्टाइल सुधारने की सलाह देते हैं। कॉफी-चाय और स्मोकिंग से परहेज करने को कहा जाता है। 

Image credits: our own

मसल्स ट्रेनिंग

मसल्स को मजबूत बनाने के लिए एक्सरसाइज सिखाई जाती है, इसे पेल्विक फ्लोर मसल ट्रेनिंग कहते हैं। 

Image credits: our own

ब्लैडर ट्रेनिंग

पेशेंट को ब्लैडर ट्रेनिंग भी दी जाती है।  बहुत जोर से पेशाब आने पर उससे कैसे डील किया जाए. 
दवाएं भी दी जाती है, या कुछ मामलों में ऑपरेशन भी करना पड़ सकता है। 

Image credits: our own

शादी में मीरा चोपड़ा की तरह लगावाएं मंत्र उच्चारण मेहंदी, जम जाएगा रंग

सिंपल साड़ी में ग्लैमर का तड़का लगाएंगे ये 10 Backless Blouse

जीजा जी हो या भाभी, केमिकल नहीं Medicinal color से मनाएं होली

America में क्यों मनाया जाता है "Shreya Ghoshal day"