Lifestyle
बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस प्रिंयका और परिणीति चोपड़ा की कजिन मीरा चोपड़ा बॉयफ्रेंड रक्षित केजरीवाल से जयपुर में 12 मार्च को शादी करेंगी। मीरा के प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हो गए हैं।
मीरा चोपड़ा का मेहंदी फंक्शन हुआ जहां उन्होंने रक्षित के नाम की मेहंदी लगाई। वहीं एक्ट्रेस ने राजस्थान को डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए चुना। प्रियंका-परणीति चोपड़ा ने यहीं शादी की थी।
जोधपुर में स्थित उम्मेद भवन पैलेस में प्रियंका चोपड़ा ने शादी रचाई थी। ये राजस्थान के लग्जरी वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए फेमस है। गर,रॉयल वेडिंग का प्लान है तो इसे ऑप्शन बना सकते हैं।
द लीला पैलेस पर नाव से पहुंचा जाता है। परिणीति चोपड़ा ने राघव चड्ढा से यही शादी की थी और उनकी बारात भी नाव से गई थी। ये राजपूताना सुईट्स और रॉयल लुक के लिए सेलेब्स का फेवरेट है।
जयपुर स्थित अमेर किला भी डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बेस्ट है। गर,मुगलकालीन और राजस्थानी कला का लुत्फ उठाना है तो इससे अच्छा वेन्यू नहीं मिलेगा। यहां पर सभी लग्जरी सुविधाएं मौजूद हैं।
शिव निवास पैलेस पिछौला लेक के पीछे स्थित है। ऐसे में ये शानदार व्यू के लिए सेलेब्स और गेस्ट दोनों को अट्रेक्ट करता है। यहां पर बजट के हिसाब के सुइट्स हैं जिसे चुन सकते हैं।
राजपूताना ठाठ के लिए रामबाग पैलेस दुनियाभर में जाना है। वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए इसे भी चुन सकते हैं। यहां का इंटीरियर और फूड सैलानियों को खूब पसंद आता है।
जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सिद्धार्थ-कियारा ने रॉयल वेडिंग की थी। अगर फोर्ट में शादी करने का ख्वाब है तो ये पैलेस पफेक्ट है। पैलेस राजस्थानी कल्चर के साथ लग्जरी सुविधा देता है।