Hindi

भाई की शादी में लगेंगी प्रॉपर पटोला, जब कृति जैसा 8 लहंगा चुनेंगी

Hindi

शादी के बंधन में बंधने जा रही है कृति

कृति खरबंदा पुलकित सम्राट के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। एथेनिक ड्रेस में वह कमाल लगती हैं। यहां पर हम आपको उनके कुछ लहंगे दिखाने जा रहे हैं।

Image credits: our own
Hindi

ओलिव ग्रीन लहंगा

कृति के ओलिव ग्रीन लहंगे पर पिंक एंब्रायडररी है। यह लहंगा लेयर्ड है। उन्होंने साथ में कुंदन मांगटीका मैच किया है।

Image credits: our own
Hindi

पेस्टल कलर लहंगा

पेस्टल कलर के लहंगे पर हैवी एंब्रॉयडरी है इसके साथ नेट का दुपट्टा है प्रीति ने न्यूड मेकअप किया है जिसमें वह एलिगेंट लग रही है।

Image credits: our own
Hindi

पीला लहंगा

भाई की हल्दी के लिए साटन का यह पिला लहंगा बेस्ट रहेगा। मार्केट से कपड़ा लेकर इस तरह के लहंगे आप ₹1500 में आसानी से तैयार कर सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

मल्टी कलर लहंगा

मल्टी कलर के लहंगे पर डिजिटल प्रिंट है कृति ने इसके साथ ब्रोकेड का ब्लाउज पेयर किया है । साथ में नेट दुपट्टा है।

Image credits: our own
Hindi

मल्टी कलर लहंगा

कृति के मल्टी कलर लहंगे पर छोटे-छोटे हार्ट और पत्तियां बनी है। यह लहंगा काफी यूनिक लग रहा है कृति ने इसके साथ मैचिंग इयररिंग पेयर किया है।

 

Image credits: our own
Hindi

पिंक लहंगा

पिंक कलर का यह लहंगा फ्लेयर्ड लहंगा है जिसके अंदर कनकन लगा हुआ है। कृति ने एक बार फिर से कुंदन की ज्वेलरी इस आउटफिट के साथ मैच किया है

Image credits: our own

साड़ी में लगेंगी एकदम सुदंर नारी, श्रेया घोषाल की तरह कॉपी करें लुक

Rajasthan के 6 वेन्यू पर सेलेब्स का आया दिल,Kiara-Sid ने यहीं की शादी

खांसते और छींकते समय क्या आपका भी यूरिन निकल जाता है ?

शादी में मीरा चोपड़ा की तरह लगावाएं मंत्र उच्चारण मेहंदी, जम जाएगा रंग