24 मार्च को होलिका दहन और 25 को होली खेली जाएगी। रंगो के त्योहार में भंग ना पड़े इसलिए कुछ सावधानियां बरतना बेहद जरूरी है नहीं तो पर्व का मजा खराब हो सकता है।
Image credits: pinterest
Hindi
अजनबी जगहों पर जानें से बचें
बहुत से लोग होली में घूमना-फिरना पसंद करते हैं। महिलाओं को इस दिन किसी भी अंजान जगह पर जानें से बचना चाहिए खासकर अकेले ये थोड़ा खतरनाक हो सकता है।
Image credits: pinterest
Hindi
खाने-पीने की चीजों को लेकर रहे सतर्क
होली के दिन ज्यादातर लोग मीठा खाते हैं लेकिन महिलाओं को सतर्क रहने की जरुरत हैं। किसी नए इंसान से मिल रही हैं तो उसकी दी हुई चीजों को चेक करने के बाद ही खाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
घरवालों को दें जानकारी
दोस्तों के साथ बाहर जानें का प्लान है या फिर शहर से बाहर जा रही हैं तो फैमिली को इसकी सही जानकारी दें यहां पर झूठ बोलकर न जाएं। जानें-अंजाने में ये कोई मुसीबत भी खड़ी कर सकता है।
Image credits: pinterest
Hindi
बैड टच की पहचान करें
होली खुशियों का त्योहार हैं लेकिन कुछ लोग पर्व की आड़ में विकृति मानसिकता दिखाना नहीं भूलते ऐसे में गलत टच की पहचान करें और बिना डरे उस शख्स को हिदायत दें।
Image credits: pinterest
Hindi
कपड़ों का रखें खास ख्याल
होली पर कपड़ों का भी खास ख्याल रखें। कई बार खींचातानी में ओप्स मूमेंट का शिकार होना पड़ता है और ऐसे कपड़े चुनें तो जिसका फैब्रिक ज्यादा पतला ना हो।
Image credits: pinterest
Hindi
नेचुरल कलर से खेलें होली
साल भर स्किन की केयर करने के बाद होली में स्किन में केमिकल वाले रंग लगाने से बहुत नुकसान होता है। आप नेचुरल और हर्बल रंगों की होली खेलें।