Lifestyle

जहां बिताया प्रेगनेंसी टाइम,उस घर को बेचने को मजबूर हुईं Isha Abani

Image credits: instagram

ईशा अंबानी ने बेचा 500 करोड़ का घर

ईशा अंबानी ने अमेरिका स्थित 500 करोड़ का घर किसी वजह से बेच दिया है। इसे हॉलीवुड के पॉपुलर एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज ने खरीदा है। जो अब सुर्खियों में है। 

Image credits: Social media

ईशा अंबानी का लग्जरी घर

ईशा अंबानी का हर चीज लग्जरी होती है। उसी तरह उनका Los Angeles स्थित ये बंगला किसी महल से कम नहीं है। 39,000 वर्ग फुट में खड़ा ये घर फैरीलैंड जैसा लगता है।
 

Image credits: insta

12 बेडरूम वाला घर

शादी के बाद ईशा अंबानी आनंद पीरामल जब भी अमेरिका आते तो इस घर में रुकते थे। रिपोर्ट्स की मानें तो यहां 12 बेडरूम 25 बाथरूम की सुविधा है।
 

Image credits: insta

इनडोर गेमिंग कोर्ट

ईशा अंबानी के बड़े घर का अंदाजा यही से लगाया जा सकता है कि यहा इनडोर गेमिंग कोर्ट से लेकर,जिम,स्पा,सलून और आउटडोर किचन स्थित दिया गया है।

Image credits: insta

प्रियंका चोपड़ा को दिया था घर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ईशा अंबानी प्रियंका चोपड़ा को भी इवेंट की ेजबानी करने के लिए अपना घर दे चुकी हैं। ये घर इतना बड़ा है कि किसी भी समारोह का आयोजन किया जा सकता है।

Image credits: insta

स्पेशल प्राइवेट थियेटर

बता दें, ईशा अंबानी ने प्रेगनेंसी का ज्यादातर वक्त अमेरिका स्थित इसी घर में बिताया है। यहां पर वह स्पेशल प्राइवेट थियेटर और अन्य एक्टिविटी का पार्ट बनती थीं।

Image credits: insta

ईशा अंबानी ने क्यों बेचा घर?

फिलहाल ईशा ने ये घर क्यों बेचा इसकी जानकारी नहीं लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हॉलीवुड एक्ट्रेस Jennifer Lopez ने 500 करोड़ से ज्यादा की कीमत में ये घर खरीदा है। 

 

Image credits: Social media

इन देशों में आए सबसे ज्यादा भूकंप, घूमने जाने से पहले पढ़ लें यहां...

शराब का एक घूंट पहुंचते शरीर में मच जाती है हलचल, लिवर में गंभीर असर

नहीं देखा होगा ऐसा विनाशकारी भूकंप,1 मिनट में निगली हजारों जानें

साइज XXL हो या ट्रिपल, विद्या बालन के ये आउटफिट सबको बना देंगे दीवाना