इन देशों में आए सबसे ज्यादा भूकंप, घूमने जाने से पहले पढ़ लें यहां...
Hindi

इन देशों में आए सबसे ज्यादा भूकंप, घूमने जाने से पहले पढ़ लें यहां...

जापान सहित कई देशों में आते हैं तेज भूकंप
Hindi

जापान सहित कई देशों में आते हैं तेज भूकंप

आज ताइवान के विनाशकारी भूकंप से दुनिया मानों हिल गई हो। 7.2 तीव्रता के भूकंप से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। दुनिया में जापान सहित ऐसे कई देश हैं जहां इससे तेज भूकंप आते हैं। 
 

Image credits: social media
इंडोनेशिया में सुनामी के साथ भूकंप का कहर
Hindi

इंडोनेशिया में सुनामी के साथ भूकंप का कहर

जापान के बाद भूकंप के मामलें में इंडोनेशिया आता है। यहां पर भी बहुत ज्यादा भूकंप आते हैं। ज्वालामुखी फटने की घटना हो या फिर सुनामी का कहर, इंडोनेशिया कई नैचुरल डिजास्टर सह चुका है।
 

Image credits: social media
चिली  का सबसे भयानक भूकंप
Hindi

चिली  का सबसे भयानक भूकंप

चिली भी भयानक भूकंप के लिए जाना जाता है। chile valdiva 9.5 तीव्रता से भूकंप आ चुकी है जिसमें हजारों लोगों की जान चली गई थी।आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि भूकंप कितना भयानक होगा। 

Image credits: social media
Hindi

तु्र्की में भूकंप से हजारों हो गए थे घायल

तुर्की में भी भूकंप से पिछले साल दो हजार से ज्यादा लोगों की जान गई थी। भूकंप इतना तेज था कि 10 हजार से ज्यादा लोग घायल  हो गए थे। 
 

Image credits: social media
Hindi

खूबसूरत शहर इटली में भी है भूकंप का खतरा


इटली अक्सर लोग घूमने जाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इटली भी भूकंप से प्रभावित हो चुका है। भूकंप के कारण लोगों को मौत का सामना भी करना पड़ा है।

Image credits: social media
Hindi

अफगानिस्तान भी है भूकंप के खतरे के अंदर

अफगानिस्तान में टेक्टोनिक प्लेट इंटरैक्शन ( भूकंप का मुख्स कारण) का खतरा ज्यादा है। इस देश में भी कई विनाशकारी भूकंप आ चुके हैं। 

Image credits: social media
Hindi

ग्रीस के एजियन सागर रीजन में भूकंप का खतरा

ग्रीस अफ्रीकी और यूरेशियन प्लेटों की बाउंड्री में स्थित है। इस देश में भी भूकंप अक्सर आते रहते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

ईरान में भूकंप

अरब और यूरेशिया प्लेट्स के कोलेजन जोन में स्थित ईरान भी भूकंप के प्रति संवेदनशील है। यहां के लोगों को भूकंप से अक्सर सतर्क रहना पड़ता है। 

Image credits: social media

शिल्पा शेट्टी की तरह करें रणथंभौर की जंगल सफारी, यादगार रहेगी ट्रिप

कम खर्च में गर्मियों में घूमना है यूरोप, तो इन देशों को है आपका इंतजार

लेना है जन्नत-सा मजा तो घूम आएं दुबई, लाइफटाइम नहीं भूल पाएंगे यादें

बेटे अनंत की प्री-वेडिंग में नीता अंबानी के ये लुक हैं एकदम रॉयल!