Lifestyle

सर्दी-जुकाम से बचाव के लिए है रामबाण, अपनाएं ये घरेलू उपाय

Image credits: Getty

ठंड में बीमारी से बचाव के लिए रहें सतर्क

सर्दी का मौसम खुशनुमा होने के साथ बीमारियां भी लाता है। इस मौसम में सर्दी-जुकाम हमेशा ही परेशान करता है। ऐसे कुछ घरेलू उपचार हमेशा ध्यान में रखें। 

Image credits: Getty

सर्दी के मौसम में रोज करें गरम पानी से गरारा

सर्दी फ्लू की शुरुआत ही गले में जकड़न और खराश से होती है। ऐसे में जरा भी खराश फील हो तो गर्म पानी से गरारा करें। राहत मिल जाएगी। 
 

Image credits: Getty

सर्दी होने पर स्टीम लेने से मिलेगी राहत

सर्दी होने पर सबसे असरदार इलाज स्टीम लेना है। गर्म पानी में तुलसी काली मिर्च डालकर या कोई इनहेलर वाली मेडिसिन डालकर भांप लें
 

Image credits: Getty

तुलसी और अदरक की चाय या काढ़ा पियें

तुलसी और अदरक वाली चाय या काढ़ा सर्दी जुकाम में रामबाण है। तुलसी की पत्ती का खा भी सकते हैं। यह शरीर को गर्म रखने में कारगर है।
 

Image credits: Getty

रोगों से बचाती है नीम की पत्ती, रोज खाएं

नीम की पत्ती आयुर्वेदिक उपचार है। रोज नीम की पत्ती खाएं। इसमें एंटीसेप्टिक और एंटी वायरल गुण होते हैं। एंटीऑक्सीडेंट गुण के कारण ये रोगों से बचाती है।
 

Image credits: Getty

हल्दी वाली चाय है फायदेमंद

हल्दी हर तरह के इन्फेक्शन दूर करने में कारगर होती है। हल्दी में एंटी वायरल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। रोज हल्दी वाली चाय पीने से सर्दी-जुकाम जैसी बीमारी से बचा जा सकता है।  
 

Image credits: Getty

सर्दियों में सुबह लहसुन जरूर खाएं

लहसुन खाने में प्रयोग करने के साथ ही सुबह गर्म पानी के साथ पीने से स्वास्थ्य ठीक रहता है। इसे खाने से सर्दी भी नहीं लगती। 
 

Image credits: Getty

ऑडी कार , ब्रांड प्रमोशन, करोड़ों की मालकिन हैं हसीन जहां

इतने महंगे होटल में Sara Tendulkar ने किया डिनर,लाखों में है किराया

इस सुपर क्लासी घर में अर्जुन संग टाइम बिताती हैं Malaika Arora !

सिंपल हो या भारी, हर साड़ी संग जंचेंगे Ananya Panday के 10 ब्लाउज