Lifestyle
मोहम्मद शमी की पूर्व पत्नी हसीन जहां अपनी निजी जिंदगी को लेकर हमेशा चर्चा में रही हैं।
हसीन जहां सोशल मिडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, इंस्टाग्राम पर उनके दो लाख से ज़्यादा फॉलोवर हैं।
हसीन जहां इंस्टाग्राम पर ब्रांड को प्रमोट करते हैं और इसी प्रमोशन से वह अपनी कमाई करती हैं।
पब्लिक बायोग्राफी रिपोर्ट के अनुसार हसीन जहां की सैलरी 2 लाख है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हसीन जहां के पास ऑडी कार भी है।
मोहम्मद शमी से अलग होने के बाद हसीन जहां ने गुजारे भत्ते के लिए शमी से 10 लख रुपए मांगे थे।
हसीन जहां के पास हर महीने मॉडलिंग और पेट प्रमोशन से महीने में 5 लाख रुपये आते हैं।
इतने महंगे होटल में Sara Tendulkar ने किया डिनर,लाखों में है किराया
इस सुपर क्लासी घर में अर्जुन संग टाइम बिताती हैं Malaika Arora !
सिंपल हो या भारी, हर साड़ी संग जंचेंगे Ananya Panday के 10 ब्लाउज
79 करोड़ का पैकेज, 60,0000 की कंपनी के CEO,आखिर कौन है ये शख्स ?