नींद में गला क्यों बोलने लगता है? सर्दियों में खर्राटे रोकने के उपाय
Hindi

नींद में गला क्यों बोलने लगता है? सर्दियों में खर्राटे रोकने के उपाय

सर्दियों में खर्राटे क्यों बढ़ते हैं?
Hindi

सर्दियों में खर्राटे क्यों बढ़ते हैं?

​सर्दियों में खर्राटे साथ सोने वालों के लिए भी परेशानी का कारण बनती है। आइए जानते हैं कि सर्दियों में खर्राटे क्यों बढ़ते हैं और इससे छुटकारा पाने के उपाय।

Image credits: Getty
साइनस, एलर्जी से बंद नाक
Hindi

साइनस, एलर्जी से बंद नाक

ठंड के मौसम में साइनस और एलर्जी की वजह से नाक बंद होना आम बात है। जब नाक से सांस लेना मुश्किल होता है, तो हम मुंह से सांस लेने लगते हैं, जिससे खर्राटे आने लगते हैं।

Image credits: Getty
गले के सख्त मसल्स
Hindi

गले के सख्त मसल्स

सर्दी में गले की मांसपेशियां सख्त हो जाती हैं, जिससे वायुमार्ग तंग हो जाता है और हवा का सही प्रवाह बाधित होता है। यही कारण है कि खर्राटे बढ़ जाते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

वजन में बढ़ोत्तरी

सर्दियों में फिजिकल एक्टिविटी कम हो जाती है और खाने की आदतें बढ़ जाती हैं, जिससे वजन बढ़ सकता है। गले के आसपास फैट का जमा होना भी खर्राटों का कारण बन सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

ड्राई एयर से नुकसान

सर्दी में हीटर और कम नमी के कारण हवा ड्राई हो जाती है, जिससे गले और नाक की झिल्ली सूखने लगती है। सूखी झिल्ली खर्राटों का कारण बनती है क्योंकि इससे श्वसन प्रणाली प्रभावित होती है।

Image credits: freepik
Hindi

भाप लें

सोने से पहले भाप लेना नाक के रास्ते को खोलने में मदद करता है और सांस लेना आसान हो जाता है। इससे खर्राटों में कमी आ सकती है।

Image credits: freepik
Hindi

करवट लेकर सोएं

पीठ के बल सोने से गले के वायुमार्ग में रुकावट आ सकती है। इसलिए करवट लेकर सोना बेहतर होता है। यह खर्राटों को कम करने में मदद करता है।

Image credits: social media
Hindi

ह्यूमिडिफायर से कमरे में नमी बनाएं

कमरे में ह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करें, ताकि कमरे की हवा में नमी बनी रहे। इससे गले और नाक की झिल्ली सूखने से बचती है और खर्राटों में कमी आती है।
 

Image credits: pexels
Hindi

बैलेंस डाइट

वजन बढ़ने से गले के आसपास फैट जमा हो सकता है, जिससे खर्राटों में वृद्धि होती है। इसलिए बैलेंस डाइट और रेगुलर एक्सरसाइज से वजन को मेंटेन करें।

Image credits: Freepik
Hindi

स्मोकिंग से दूर रहें

शराब और स्मोकिंग गले की श्वसन नलिका को प्रभावित करते हैं, जिससे खर्राटे बढ़ सकते हैं। बेहतर होगा कि आप इनसे बचें और अपनी सेहत को प्राथमिकता दें।

Image credits: freepik

अलीगढ़ में दो बच्चों को हार्ट अटैक: जानिए कम उम्र में ऐसा क्यों हो रहा

अमावस्या की रात एक्टिव होती हैं बुरी शक्तियां? क्या कहते हैं शास्त्र?

पुरुषों में हार्ट ब्लॉकेज: सुबह होते ही पहचानें ये संकेत 

इस सुपरफूड से कहें गट इंफेक्शन को अलविदा, जानें फायदे