Valentine's Day पर चमक उठेगी स्किन,लगाएं Janhvi Kapoor के Face Mask

Lifestyle

Valentine's Day पर चमक उठेगी स्किन,लगाएं Janhvi Kapoor के Face Mask

Image credits: pinterest
<p>Valentine's Day पर जाह्नवी कपूर की तरह ग्लोइंग स्किन चाहती हैं तो आज हम आपके लिए कुछ फेस पैक लेकर आए हैं जिन्हें लगाकर आप बिल्कुल अलग दिखेंगे और मेकअप की जरुरत भी नहीं पड़ेगी।</p>

Valentine's Day पर खिलेगा चेहरा

Valentine's Day पर जाह्नवी कपूर की तरह ग्लोइंग स्किन चाहती हैं तो आज हम आपके लिए कुछ फेस पैक लेकर आए हैं जिन्हें लगाकर आप बिल्कुल अलग दिखेंगे और मेकअप की जरुरत भी नहीं पड़ेगी।

Image credits: pinterest
<p>ग्लोइंग फेस के लिए थोड़ी सी हल्दी और दूध का पेस्ट बनाना है। ध्यान रहे ये ज्यादा पतला ना हो। 15 मिनट ड्राई करने के बाद चेहरा ठंडे पानी से धो लें।</p>

<p> </p>

<p> </p>

हल्दी-दूध का फेसपैक

ग्लोइंग फेस के लिए थोड़ी सी हल्दी और दूध का पेस्ट बनाना है। ध्यान रहे ये ज्यादा पतला ना हो। 15 मिनट ड्राई करने के बाद चेहरा ठंडे पानी से धो लें।

 

 

Image credits: pinterest
<p>एलोवेरा जेल-खीरे के रस का पेस्ट बना रहें। ट्राई करें पैक्ड एलोवेरा जेल यूज ना करें। अब पेस्ट को फेस पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। हफ्ते में 3 फेसपैक लगाने से चेहरा खिल उठेगा। </p>

एलोवेरा-खीरे का फेसमास्क

एलोवेरा जेल-खीरे के रस का पेस्ट बना रहें। ट्राई करें पैक्ड एलोवेरा जेल यूज ना करें। अब पेस्ट को फेस पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। हफ्ते में 3 फेसपैक लगाने से चेहरा खिल उठेगा। 

Image credits: pinterest

शहद-पपीता फेसपैक

शहद और पके हुए पपीते का पेस्ट तैयार कर लें। इसे 20 मिनट के लिए फेस पर लगाकर छोड़ दें। फिर पानी से धो लें। इंटस्टेंट ग्लोइंग स्किन के लिए पपीता से बेस्ट कुछ नहीं है। 

Image credits: pinterest

नींबू-शहद फेसपैक

नींबू के रस में थोड़ा से शहद मिलाकर पेस्ट बनाएं और 15 मिनट के लिए फेस पर लगाकर छोड़ दें। हर दो दिन में ये फेसपैक चेहरे पर लगाए। कुछ दिनों में चेहरे पर ग्लो दिखने लगेगा। 

Image credits: pinterest

दही-ओट्स फेसपैक

दही और ओट्स को ग्राइंड कर पेस्ट बनाएं और 20-25 मिनट के लिए फेस पर लगाएं। ओट्स स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए बेस्ट होम रेमिडी है जो बिना किसी नुकसान के चेहरे को ग्लो देती है।
 

Image credits: pinterest

टमाटर-खीरा फेसपैक

टमाटर के रस और खीरे के रस का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। ये स्किन को हाइड्रेट करने के साथ ग्लो देता है। हफ्ते में 2 बार फेसपेक ट्राई करें। 
 

Image credits: pinterest

होली मनेगी यादगार ! March में प्लान करें इस देश की Trip

पति कहेंगे बाबू शोना ! जब पहनकर निकलेंगी कियारा आडवाणी के लहंगे 

बसंत पंचमी पर दिखेंगी सबसे अलग,पहनें Sonam Bajwa के 10 सूट

30+ वुमन पर खिलेंगे 10 लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन