Lifestyle

पति कहेंगे बाबू शोना ! जब पहनकर निकलेंगी कियारा आडवाणी के लहंगे

Image credits: our own

बीज एंब्रायडर्ड लहंगा

भाई की बारात में जाना है तो इस लहंगे से बेहतर कोई दूसरा ऑप्शन नहीं हो सकता। कियारा ने इसके साथ सिल्वर रोज गोल्ड ज्वेलरी पहनी है आप चाहे तो मैचिंग ज्वैलरी भी कैरी कर सकती हैं

Image credits: our own

ब्लू एंब्रायडर्ड लहंगा

ब्लू कलर के लहंगे पर सिल्वर एंब्रॉयडरी है । इस लहंगे के साथ अमेरिकन डायमंड की ज्वेलरी कैरी कीजिए महफिल में आप सबसे सुंदर लगेंगी।

Image credits: our own

ग्रीन लहंगा

कियारा ने नेट का ग्रीन लहंगा पहना है, वह बहुत ही डीसेंट और एलिगेंट लग रही हैं । उन्होंने गले मैं कुंदन की माला पहना है जो उनके लुक में चार चांद लग रहा है।

Image credits: our own

मल्टी कलर लहंगा

सहेली की शादी के लिए यह लहंगा बेस्ट चॉइस है। एंब्रायडर्ड  लहंगे के साथ कियारा ने कुंदन की ज्वेलरी पेयर की है साथ में पोटली बैग लिया है। इस लुक को आप रीक्रिएट करें शानदार लगेगी।

Image credits: our own

रेड लहंगा

रेड कलर के लहंगे पर गोटा पट्टी का काम है। गले में कियारा ने कुंदन ज्वैलरी कैरी किया है आप चाहे तो मैचिंग ज्वेलरी पर कर सकती हैं। 

Image credits: our own

पर्पल सिक्विन लहंगा

पर्पल कलर के लहंगे पर सिक्विन का काम है। क्योंकि सिक्विन इस वक्त फैशन में है इसलिए इस लहंगे की डिमांड ज्यादा है। इस लहंगे के साथ गोल्डन ज्वेलरी पर करें आप बहुत खूबसूरत लगेंगी।

 

Image credits: our own

पिंक लहंगा

पिंक कलर के इस लहंगे पर फर और सिक्विन का काम है कियारा ने रोज गोल्ड ड्रॉप डाउन इयररिंग पहनी है। आप चाहे तो पूरा ज्वेलरी सेट कैरी कर सकती हैं।

Image credits: our own

बसंत पंचमी पर दिखेंगी सबसे अलग,पहनें Sonam Bajwa के 10 सूट

30+ वुमन पर खिलेंगे 10 लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन

2024 में ये अभिनेत्रियां बनेंगी मां ! कुछ स्टार बनेंगे को पेरेंट 

'दिल दुखता है अच्छा होता शादी ना कराता',जडेजा के पिता के संगीन आरोप