पति कहेंगे बाबू शोना ! जब पहनकर निकलेंगी कियारा आडवाणी के लहंगे
lifestyle Feb 11 2024
Author: rohan salodkar Image Credits:our own
Hindi
बीज एंब्रायडर्ड लहंगा
भाई की बारात में जाना है तो इस लहंगे से बेहतर कोई दूसरा ऑप्शन नहीं हो सकता। कियारा ने इसके साथ सिल्वर रोज गोल्ड ज्वेलरी पहनी है आप चाहे तो मैचिंग ज्वैलरी भी कैरी कर सकती हैं
Image credits: our own
Hindi
ब्लू एंब्रायडर्ड लहंगा
ब्लू कलर के लहंगे पर सिल्वर एंब्रॉयडरी है । इस लहंगे के साथ अमेरिकन डायमंड की ज्वेलरी कैरी कीजिए महफिल में आप सबसे सुंदर लगेंगी।
Image credits: our own
Hindi
ग्रीन लहंगा
कियारा ने नेट का ग्रीन लहंगा पहना है, वह बहुत ही डीसेंट और एलिगेंट लग रही हैं । उन्होंने गले मैं कुंदन की माला पहना है जो उनके लुक में चार चांद लग रहा है।
Image credits: our own
Hindi
मल्टी कलर लहंगा
सहेली की शादी के लिए यह लहंगा बेस्ट चॉइस है। एंब्रायडर्ड लहंगे के साथ कियारा ने कुंदन की ज्वेलरी पेयर की है साथ में पोटली बैग लिया है। इस लुक को आप रीक्रिएट करें शानदार लगेगी।
Image credits: our own
Hindi
रेड लहंगा
रेड कलर के लहंगे पर गोटा पट्टी का काम है। गले में कियारा ने कुंदन ज्वैलरी कैरी किया है आप चाहे तो मैचिंग ज्वेलरी पर कर सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
पर्पल सिक्विन लहंगा
पर्पल कलर के लहंगे पर सिक्विन का काम है। क्योंकि सिक्विन इस वक्त फैशन में है इसलिए इस लहंगे की डिमांड ज्यादा है। इस लहंगे के साथ गोल्डन ज्वेलरी पर करें आप बहुत खूबसूरत लगेंगी।
Image credits: our own
Hindi
पिंक लहंगा
पिंक कलर के इस लहंगे पर फर और सिक्विन का काम है कियारा ने रोज गोल्ड ड्रॉप डाउन इयररिंग पहनी है। आप चाहे तो पूरा ज्वेलरी सेट कैरी कर सकती हैं।