Lifestyle

दम भर के देखेंगे लोग,पहन कर तो देखें चिकनकारी साड़ी के साथ ये 8 Blouse

Image credits: instagram

डीप वी नेक ब्लाउज

कटआउट बॉर्डर की चिकनकारी साड़ी के साथ दीपिका ने डीप वी नेक ब्लाउज कैरी किया है। साथ में कानों में गोल्डन स्टड्स कमाल लुक दे रहे हैं।

Image credits: instagram

डीप यू नेक ब्लाउज

स्लीवलेस डीप वी नेक ब्लाउज में समांथा का गॉर्जियस लुक फ्लॉन्ट हो रहा है।आप भी चिकनकारी साड़ी संग ऐसा ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram

डोरी ब्लाउड डिजाइन

चिकनकारी साड़ी संग जरूर नहीं है कि आप एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज ही पहनें। मैंचिंग प्लेन डोरी ब्लाउज भी चिकनकारी के साथ गॉर्जियस लुक देंगे। 

Image credits: instagram

टर्टल नेक ब्लाउज

चिकनकारी और जरी गोटा पट्टी वाले बॉर्डर साड़ी के साथ करिश्मा कपूर ने टर्टल नेक ब्लाउज पहना है। ब्लाउज की नेकलाइन में साड़ी जैसा बॉर्डर लगाया गया है। 

Image credits: instagram

ब्रालेट ब्लाउज

अगर लुक रिवीलिंग पसंद है तो अनन्या पांडे के ब्रालेट ब्लाउज से भी आइडिया लिया जा सकता है। आप टेलर से कहकर एम्ब्रॉयडरी फ्रैब्रिक में ब्लाउज रेडी कराएं।

Image credits: instagram

नेट ब्लाउज

कंगना रनौत का हाफ नेट ब्लाउज उन्हें अलग ही अपीयरेंस दे रहा है। डीप वी नेकलाइन ब्लाउज के साथ आप स्टोन नेकलेस और ईयररिंग पहन सकती हैं।

Image credits: instagram

ट्रांसपेरेंट एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज

जेनेलिया की ऑर्गेंजा चिकनकारी साड़ी के साथ ट्रांसपेरेंट एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज पार्टी के लिए बेस्ट च्वाइज है।

Image credits: instagram

डुअल स्ट्रेप्स ब्लाउज

अगर ब्रेस्ट हैवी हैं तो चिकनकारी के साथ डुअल स्ट्रेप्स ब्लाउज पहना जा सकता है। आप चाहे तो मैचिंग क्रॉप स्लीवलेस टॉप भी कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest

बेस्टी संग मैच होगी वाइब,जब फॉलो करेगी Disha Patani-Mouni Roy की डाइट

टॉमबॉय गर्ल भी लगेंगी भारतीय नारी, जब पहनेंगी Mona Singh जैसी साड़ी

सबसे अलग Disha Patani का फैशन,पहनती हैं ऐसे ब्लाउज डिजाइन

टोंड फिगर से मचा देंगे गदर,जब पहनेंगे Disha Patani जैसे 8 Latest Dress