Lifestyle

जानिए एक दिन में कितनी रोटियां हैं आपकी सेहत के लिए सही?

Image credits: Freepik

रोज कितनी रोटियां खाना चाहिए?

रोटी हर भारतीय के भोजन का अहम हिस्सा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक दिन में कितनी रोटियां सेहतमंद होती हैं? आइए जानें।

Image credits: Freepik

कौन से फैक्टर्स करते हैं रोटी की लिमिट तय?

आपकी रोटी की सही मात्रा कई फैक्टर्स पर निर्भर करती है जैसे -उम्र, फिजिकल एक्टिविटीज और हेल्थ कंडीशन्स।

Image credits: social media

न्यूट्रीशनिस्ट की सलाह

न्यूट्रीशनिस्ट निखिल वत्स के अनुसार, एक हेल्दी व्यक्ति एक दिन में 5 से 7 रोटियां खा सकता है। हालाँकि, आपकी जरूरतें अलग हो सकती हैं।

Image credits: social media

फिजिकल एक्टिविटीज और रोटी की मात्रा

आपकी शारीरिक गतिविधियों के अनुसार रोटी की मात्रा को तय करें। जितनी ज्यादा एक्टिविटी, उतनी ज्यादा कैलोरी की जरूरत।

Image credits: Freepik

बैलेंस्ड डाइट का ध्यान रखें

सिर्फ रोटी ही नहीं, आपकी डाइट में दाल, सब्जी, प्रोटीन और फल भी होना जरूरी है।

Image credits: social media

हेल्थ कंडीशन्स का ध्यान

बीमारी की स्थिति में रोटी की मात्रा डॉक्टर या डाइटीशियन की सलाह पर तय करें।
 

Image credits: Freepik

रोटी की सही मात्रा सेहत के लिए जरूरी

आपकी लाइफस्टाइल और हेल्थ के आधार पर रोटी की सही मात्रा तय करें और संतुलित आहार का हिस्सा बनाएं।

Image credits: Freepik

अपने शरीर की सुनें

हर किसी की बॉडी अलग होती है, इसलिए अपनी रोटी की लिमिट जानने के लिए हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।

Image credits: Freepik

पेट की मसल्स को टाइट करने के 5 आसान वर्कआउट, घर पर बनाएं एब्स

बालों की ग्रोथ होगी सुपरफास्ट! हफ्ते में 2 बार लगाएं इस तरह नारियल तेल

कोलेस्ट्रॉल: 30 की उम्र में धमनियों में फैट के 5 संकेत, एवाइड न करें

ज्यादा देर पकाए ये 5 फूड्स तो कैंसर का खतरा