Lifestyle

पेट की मसल्स को टाइट करने के 5 आसान वर्कआउट, घर पर बनाएं एब्स

Image credits: our own

फिजिकल एक्टिविटी की कमी से ढीली होती है मसल्स

यदि आप एक्सरसाइज नहीं करते हैं, तो पेट का ढीला होना या हल्का बाहर निकलना आम बात है। फिजिकल एक्टिविटी की कमी के कारण पेट की मांसपेशियां ढीली होने लगती हैं। 

Image credits: Getty

पेट के पास जमा फैट कैसे घटाएं

पेट के पास फैट जमा है, तो घर पर ये 5 वर्कआउट आपको बेहतर रिजल्ट दे सकता है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Image credits: our own

प्लैंक

यह वर्कआउट पेट के मसल्स को टाइट करने के साथ बॉडी बैलेंस और इंड्यूरेंस (सहनशीलता) पावर भी इंप्रूव करता है। 

Image credits: Social Media

सिट-अप्स

सिट-अप्स पेट की मांसपेशियों को टाइट करने के लिए एक क्लासिक एक्सरसाइज है। यह आपकी मिड सेक्शन को मजबूती प्रदान करता है। इसे रोजाना करने से शरीर का स्टेमिना भी बढ़ता है।
 

Image credits: Social Media

बाइसिकल क्रंचेस

बाइसिकल क्रंचेस एक प्रभावी व्यायाम है जो पेट के साइड मांसपेशियों को टारगेट करता है। यह एक्सरसाइज एब्स के साथ-साथ हिप्स और थाइज को भी टोन करती है।

Image credits: Social Media

लेग रेज

लेग रेज खासकर निचले पेट की मांसपेशियों को मजबूत बनाने के लिए बहुत फायदेमंद है। यह एक्सरसाइज निचले पेट के लिए विशेष रूप से प्रभावी है और स्थिरता को भी बढ़ाती है।

Image credits: Social Media

रशियन ट्विस्ट

रशियन ट्विस्ट एक डायनेमिक वर्कआउट है जो पेट की मांसपेशियों को कसने में मदद करता है। यह एक्सरसाइज आपकी पेट की मांसपेशियों को टोन करती है और संतुलन को भी सुधारती है।

Image credits: Social Media

संतुलित आहार लें

इन वर्कआउट्स को हफ्ते में 3-4 बार करना फायदेमंद होता है। इसके साथ ही, संतुलित आहार और उचित नींद का ध्यान रखना भी जरूरी है। 

Image credits: Social Media

बालों की ग्रोथ होगी सुपरफास्ट! हफ्ते में 2 बार लगाएं इस तरह नारियल तेल

कोलेस्ट्रॉल: 30 की उम्र में धमनियों में फैट के 5 संकेत, एवाइड न करें

ज्यादा देर पकाए ये 5 फूड्स तो कैंसर का खतरा  

क्या है आपका IQ? जानिए इस आसान साइकोलॉजी टेस्ट से