अब साड़ी में कम नहीं लगेगी हाइट,फॉलो करें ये 8 टिप्स
lifestyle Feb 16 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:our own
Hindi
साड़ी में हाइट नहीं लगेगी छोटी
हर आउटफिट के लिए हाइट जरूरी होती है साड़ी भी उन्हीं में से एक है। साड़ी पहनना पसंद है लेकिन कुछ गलतियां आपको हाइट से छोटा दिखाती हैं और पूरा लुक खराब कर देती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
साड़ी पहनने वक्त रखें ध्यान
अगर छोटी हाइट में लंबा दिखना है तो साड़ी पहनते वक्त और स्टाइल करते वक्त कुछ चीजों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है ताकि हाइट भी अच्छी लगे और लुक भी खिलकर आए।
Image credits: Instagram
Hindi
चौड़े बॉर्ड वाली साड़ी करें इग्नोर
हाइट कम है तो चौड़े बॉर्ड वाली साड़ी बिल्कुल ना पहनें,ये बॉडी को ब्रॉड लुक देती है। जिससे हाइट कम लगती है। वहीं जितना हो सकें पतले बॉर्डर वाली या प्लेन साड़ी पहनने की कोशिश करें।
Image credits: our own
Hindi
हैवी वर्क साड़ी से बचें
अब हैवी वर्क साड़ी का जमाना गया। हाइट कम हैं तो फैशन के अकॉर्डिंग साड़ी चूज करें। आप सीक्वेंस या फिर शिमरी वर्क साड़ी चूज कर सकती हैं। ये हाइट के साथ स्टाइलिश लुक देती है।
Image credits: our own
Hindi
ज्वेलरी का सही कलेक्शन
लंबा दिखने के लिए साड़ी के साथ ज्वेलरी का भी सही कलेक्शन करना जरूरी है। आप हैवी नेकलेस की जगह लेयर्ड या फिर चोकर ज्वेलरी पहनें ये लुक के साथ मैच करती है।
Image credits: our own
Hindi
नेकलाइन ब्लाउज जरूरी
लंबा दिखना है तो ब्लाउज भी नेकलाइन के हिसाब से चुने। कम हाइट पर डीपनेक ब्लाउज खिलते हैं। कोशिश करें ब्लाउज में बॉर्डर या लेस ज्यादा मोटी ना हो ये लुक को बिगाड़ते हैं।
Image credits: our own
Hindi
आउफिट के हिसाब से मेकअप
साड़ी के हिसाब से मेअकप भी जरूरी है। अगर आपने हैवी साड़ी और ज्वेलरी पहनी हैं तो मेकअप न्यूड और मिनिमल रखें और आउफिट हल्का है तो मेकअप हैवी कर सकती हैं।