Breast Shape- ढीले और लटके स्तन में उभार के लिए सेलेक्ट करें सही ब्रा
lifestyle Apr 18 2024
Author: Kavish Aziz Image Credits:our own
Hindi
saggy breast के लिए ज़रूरी है सही ब्रा सिलेक्शन
बच्चो को ब्रैस्ट फीडिंग कराने वाली महिलाओं के स्तन अक्सर लटक जाते हैं। इन ढीले स्तनों को सही उभार देने के लिए ब्रा का सिलेक्शन सही होना ज़रूरी है
Image credits: our own
Hindi
अंडरवायर्ड ब्रा (Underwire Bra)
अंडरवायर्ड ब्रा में वायर पड़ा होता है जिससे ब्रैस्ट को सपोर्ट मिलता है।इसमें पैडेड और नॉन पैडेड ब्रा होते हैं,अंडर वायर ब्रा से ब्रैस्ट शेप परफेक्ट दिखता हैं।
Image credits: our own
Hindi
टी-शर्ट ब्रा (T-Shirt Bras)
टी-शर्ट ब्रा बेस्ट को लिफ्ट करने में सहायक होता है। कोई भी कपड़ा पहने आपके ब्रैस्ट का शेप इस ब्रा में एक डम सही नज़र आता है ।
Image credits: our own
Hindi
पुश अप ब्रा (Push up Bra)
सैगिंग ब्रेस्ट वाली महिलाओं के लिए पुश-अप ब्रा एक बेहतर option है। ये ब्रेस्ट को लिफ्ट प्रदान करती है। इससे आपका शरीर सुडौल और आकर्षक नजर आता है।
Image credits: our own
Hindi
फुल कप ब्रा (Full cup bra)
फुल-कप ब्रा स्तनों को पूरी तरह से कवर और लिफ्ट करने में सहायता करता है। फुल कप के कप मोल्ड होते है, जो ब्रेस्ट को सही शेप में दर्शाते हैं।
Image credits: our own
Hindi
बालकनट ब्रा(BALCONETTE BRA)
स्तनों को आकर्षक और सही आकार देने के लिए बालकनट ब्रा भी पहन सकते हैं। यह स्तन के ऊपरी हिस्सों को एक्सपोज करने में मदद करता है।आप चाहे तो पैडेड बालकन्ट ब्रा का चयन कर सकते हैं।