मसाबा ने व्हाइट कॉटन पोलका प्रिंट साड़ी पहनी है।समर्स के लिए यह साड़ी बहुत कंफर्टेबल रहेगी। अगर आप मसाबा की तरह स्टाइलिश ब्लाउज बनवाना चाहती हैं तो इस डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं।
गर्मियों के लिए मसाबा की यह वाइट और ब्लैक स्ट्राइप्ड साड़ी भी कंफर्टेबल रहेगी।मसाबा ने इस पर हॉल्टर नेक ब्लाउज पहना है आप चाहे तो छोटी स्लीव्स बनवा सकती हैं।
मसाबा ने रॉयल ब्लू कलर की साड़ी पहना है जिस पर गोल्डन एप्लिक लगे हुए हैं। गर्मियों में यह साड़ी पहन कर आप एकदम कूल लगेंगी।
मसाबा ने पिंक ग्रीन प्रिंटकी कॉटन साड़ी पहनी है । यह फ्लोरल साड़ी गर्मियों के लिए एकदम परफेक्ट रहेगी। मसाबा ने ऑफ सोल्जर ब्लाउज पहना है आप चाहे तो स्लीव्स भी बनवा सकती हैं।
ब्लैक कलर की साड़ी पहना है जिस पर सिल्वर प्रिंट है । मसाबा नेने व्हाइट ब्लाउज पहना है जिसके साथ श्रग कैरी किया है। गर्मियों में यह कॉटन साड़ी कंफर्टेबल रहेगी।
अगर आप स्टाइलिश और कैजुअल लुक चाहती हैं तो मसाबा की ब्लैक एंड वाइट साड़ी को कॉपी कर सकती हैं । उन्होंने यहां पर टीशर्ट स्टाइल का ब्लाउज पहना है जिसमें वह एलिगेंट लग रही हैं।
फ्यूशिया पिंक कॉटन साड़ी देखने में ही बहुत सुंदर लग रही है। इस प्लेन साड़ी के साथ आप गर्मियों में कानों में मोती का स्टड्स पहने बहुत ही सुंदर लगेंगे।