गर्मियों में लगेगी सुपर कूल, कॉपी करें Masaba Gupta के साड़ी कलेक्शन
Image credits: our own
वाइट पोल्का प्रिंट साड़ी
मसाबा ने व्हाइट कॉटन पोलका प्रिंट साड़ी पहनी है।समर्स के लिए यह साड़ी बहुत कंफर्टेबल रहेगी। अगर आप मसाबा की तरह स्टाइलिश ब्लाउज बनवाना चाहती हैं तो इस डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं।
Image credits: our own
व्हाइट एंड ब्लैक स्ट्राइप्ड साड़ी
गर्मियों के लिए मसाबा की यह वाइट और ब्लैक स्ट्राइप्ड साड़ी भी कंफर्टेबल रहेगी।मसाबा ने इस पर हॉल्टर नेक ब्लाउज पहना है आप चाहे तो छोटी स्लीव्स बनवा सकती हैं।
Image credits: our own
ब्लू साड़ी
मसाबा ने रॉयल ब्लू कलर की साड़ी पहना है जिस पर गोल्डन एप्लिक लगे हुए हैं। गर्मियों में यह साड़ी पहन कर आप एकदम कूल लगेंगी।
Image credits: our own
पिंक साड़ी
मसाबा ने पिंक ग्रीन प्रिंटकी कॉटन साड़ी पहनी है । यह फ्लोरल साड़ी गर्मियों के लिए एकदम परफेक्ट रहेगी। मसाबा ने ऑफ सोल्जर ब्लाउज पहना है आप चाहे तो स्लीव्स भी बनवा सकती हैं।
Image credits: our own
ब्लैक प्रिंटेड साड़ी
ब्लैक कलर की साड़ी पहना है जिस पर सिल्वर प्रिंट है । मसाबा नेने व्हाइट ब्लाउज पहना है जिसके साथ श्रग कैरी किया है। गर्मियों में यह कॉटन साड़ी कंफर्टेबल रहेगी।
Image credits: our own
ब्लैक एंड व्हाइट कॉटन साड़ी
अगर आप स्टाइलिश और कैजुअल लुक चाहती हैं तो मसाबा की ब्लैक एंड वाइट साड़ी को कॉपी कर सकती हैं । उन्होंने यहां पर टीशर्ट स्टाइल का ब्लाउज पहना है जिसमें वह एलिगेंट लग रही हैं।
Image credits: our own
फ्यूशिया पिंक कॉटन सिल्क साड़ी
फ्यूशिया पिंक कॉटन साड़ी देखने में ही बहुत सुंदर लग रही है। इस प्लेन साड़ी के साथ आप गर्मियों में कानों में मोती का स्टड्स पहने बहुत ही सुंदर लगेंगे।