Hindi

पड़ोसी का धड़केगा दिल, जब पहनेगी विद्या बालन के झुमके

Hindi

गोल्डन चांद बाली

विद्या ने यहां रेड साड़ी पर गोल्डन चांदबाली बहन है जिसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही हैं। इस तरह की चांद वाली लोकल बाजार में डेढ़ सौ रुपए में आसानी से मिल जाएगी।

Image credits: our own
Hindi

ग्रीन झुमका

येलो कलर के सूट पर विद्या ने ग्रीन कलर का झुमका पहना है जिसमें वह बहुत प्यारी लग रही है। इस तरह का झुमका किसी भी मार्केट में ₹100 के अंदर आसानी से मिल जाएगा

Image credits: our own
Hindi

ड्रॉप डेगल ऑक्सिडाइज्ड झुमका

विद्या विद्या ने यहां कॉटन साड़ी के साथ ड्रॉप डेंगल ऑक्सिडाइज्ड झुमके पहने हैं। हमेशा की तरह उन्होंने मिनिमल मेकअप में अपने लुक को कंप्लीट किया है जिसमें वह  ग्रेसफुल लग रही है।

Image credits: our own
Hindi

ऑक्सिडाइज्ड झुमके

कॉटन साड़ी के साथ ऑक्सिडाइज्ड झुमके शानदार लगते हैं और इन दिनों फैशन में भी हैं । विद्या ने हैवी ऑक्सिडाइज्ड झुमके पहने हैं जो किसी भी मार्केट में ₹100 के अंदर आसानी से मिल जाएंगे।

Image credits: our own
Hindi

स्टोन स्टड्स

अगर आप वेस्टर्न आउटफिट पहन रही हैं तो इस तरह का यूनिक स्टोन स्टड्स पहन सकती हैं जिसमें बॉसी लुक आएगा। इस तरह का स्टड्स ऑनलाइन एप पर डेढ़ सौ रुपए में आसानी से मिल जाएगा।

Image credits: our own
Hindi

मेटल झुमका

एक बार फिर विद्यालय लेयर्ड और काफी यूनिक मेटल का झुमका पहना है और बिल्कुल सिंपल लुक में है। ऐसा झुमका ऑनलाइन बाजार में 100 से ₹120 में आसानी से मिल जाएगा।

 

Image credits: our own
Hindi

ऑक्सिडाइज्ड झुमका

कॉटन आउटफिट के साथ ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग शानदार लगते हैं। विद्या ने यहां थोड़ा हैवी झुमका पहना है और सोबर लुक के साथ खुद को तैयार किया है जिसमें वह डीसेंट लग रही है।

Image credits: our own

गर्मियों में लगेगी सुपर कूल, कॉपी करें Masaba Gupta के साड़ी कलेक्शन

Fertility Diet में शामिल करें ये फूड्स, बढ़ जाएगी प्रजनन क्षमता

गर्मियों में लगेंगी सुपर कूल,आज ही कॉपी करें Malaika के कुरता सेट

एक हफ्ते में घटेगा 5 किलो वज़न, फॉलो करें शिल्पा शेट्टी का डाइट प्लान