बिना डाइट प्लान के घटाया 38KG वजन,108 किलो से 68 पर आई

Lifestyle

बिना डाइट प्लान के घटाया 38KG वजन,108 किलो से 68 पर आई

Image credits: insta- Verity Trueman
<p>इस सोशल मीडिया पर वेरिटी ट्रूमैन (Verity Trueman) की चर्चा हो रही है। जिन्होंने कोई टफ डाइट प्लान फॉलो नहीं किया और ना ही जिम में पसीना बहाया फिर भी 38 किलो वजन कम कर लिया।</p>

Verity Trueman ने कम किया 38 KG वजन

इस सोशल मीडिया पर वेरिटी ट्रूमैन (Verity Trueman) की चर्चा हो रही है। जिन्होंने कोई टफ डाइट प्लान फॉलो नहीं किया और ना ही जिम में पसीना बहाया फिर भी 38 किलो वजन कम कर लिया।

Image credits: insta- Verity Trueman
<p>वेरिटी ने वेट लॉस के बाद जब दोस्तों से मुलाकात की तो कई लोग उन्हें पहचान नहीं पाएं और हर कोई यही जानने को उत्सुक था की आखिर उन्होंने ऐसा कैसा किया ?</p>

ट्रांसफॉर्मेशन के बाद पहचानना मुश्किल

वेरिटी ने वेट लॉस के बाद जब दोस्तों से मुलाकात की तो कई लोग उन्हें पहचान नहीं पाएं और हर कोई यही जानने को उत्सुक था की आखिर उन्होंने ऐसा कैसा किया ?

Image credits: insta- Verity Trueman
<p>वैरिटी पहले 108 किलो की थी लेकिन अब वह बिल्कुल फिट हैं और उनका वजन 68 किलो हैं। उन्होंने 38 किलो वजन कम किया है। </p>

108 KG से 68 किलो पर आईं

वैरिटी पहले 108 किलो की थी लेकिन अब वह बिल्कुल फिट हैं और उनका वजन 68 किलो हैं। उन्होंने 38 किलो वजन कम किया है। 

Image credits: insta- Verity Trueman

वेरिटी की वेटलॉस जर्नी

वेरिटी एक बार शाी का एल्बम देख रही थी जिसमें वह मोटी लग रही थी। बस यहीं से उन्होंने पतले होने की थानी लेकिन बिना टफ डाइट के। उन्होंने जिम की जगह लाइफस्टाइल में बदलाव किया।

Image credits: insta- Verity Trueman

जंक फूड को कहा अलविदा

वैरिटी ने वेटलॉस जर्नी में जंक फूड खाना बंद किया और खुद खाना बनाना शुरु किया। वह प्रोटीन वाली चीजों का खाना ज्यादा पसंद करती हैं। 

Image credits: insta- Verity Trueman

पैक्ड फूड को कहा बाय

वहीं वैरिटी ने कहा वजन बढ़ने में पैक्ड फूड भी बड़ा कारण होते हैं। इसलिए मैंने पैक्ड फूड मंगाना बंद कर दिया और फ्रेश फूड लेने लगी सॉफ्ट ड्रिंक की जंग शुगर फ्री जूस ने ले ली। 

Image credits: insta- Verity Trueman

होममेड वेटलॉस का बेस्ट ऑप्शन

अगर आप बिना टफ डाइट और नॉर्मल तरीके से वेटलॉस करना चाहते हैं तो होममेड फूड से बेस्ट कुछ नहीं है। वैरिटी ने पोषक तत्वों वाली चीजें खाईं ताकि शरीर स्वस्थ रही।

Image credits: insta- Verity Trueman

बिना जिम के 39KG वेटलॉस

वैरिटी फिजिकल एक्टिविटी के लिए वॉक करती थीं। उन्होंने धैर्य रखते हुए दो साल के अंदर 39 किलों वजन कम किया। आप भी वैरिटी की तरह टफ नहीं बल्कि आसान डाइट फॉलो कर वेटलॉस कर सकते हैं।

Image credits: insta- Verity Trueman

देखता रह जाएगा दीदी का देवर, जब पहनेंगी Shilpa Shetty के 10 ब्लाउज

लोहड़ी में लगेंगी कुड़ी पटाखा ! स्टाइल करें शिल्पा शेट्टी के ऑउटफिट

BMW से महंगी नीता अंबानी की लिपस्टिक , ये है कीमत

पतिदेव चूम लेंगे माथा,जब पहनेंगी Kriti Sanon की 10 साड़ियां