Lifestyle

लोहड़ी में लगेंगी कुड़ी पटाखा ! स्टाइल करें शिल्पा शेट्टी के ऑउटफिट

Image credits: our own

शिल्पा शेट्टी का ड्रेसिंग सेन्स है कमाल

लोहड़ी पर आप भी अगर अपने लुक को पंजाबी टच देना चाहती हैं तो शिल्पा शेट्टी के आउटफिट से आइडिया ले सकती हैं। 

Image credits: our own

सफेद शरारा ड्रेस

लोहड़ी पर अगर आप सबसे स्‍पेशल दिखना चाहती हैं तोशिल्पा शेट्टी की सफेद रंग की ड्रेस पहन सकती हैं।इसके साथ पंजाबी जूतियां, झुमके मैचिंग चूडि़यां पहनें।  हर किसी की नजर आप पर रहेगी। 

Image credits: our own

कॉटन सूट

लोहड़ी पर अगर आप कॉटन ट्राई करना चाहती हैं तो शिल्पा के इस लुक को फॉलो कर सकती हैं।  इस लुक को आप भी लोहड़ी पर ट्राई करेंए महिलाएं खास पंजाबी सूट पहनती हैं। 

Image credits: our own

मल्टी कलर एम्ब्रॉयडरी शरारा

शिल्पा  का ये सोबर लुक आप भी ट्राई कर सकती हैं।  मल्टी कलर  एम्‍ब्रायड्री वाले इस  सूट के साथ आप भी हेवी झुमके और चुड़ियां पहन सकती हैं। आप इस लुक में भी काफी खूबसूरत दिखेंगी  

Image credits: our own

फ्यूशिया ड्रेस

अगर आप ग्लैम लुक चाहती हैं तो ये शरारा ड्रेस कैरी कर सकती हैं।फ्यूशिया पिंक ड्रेस में गोल्‍डन जरी वर्क है।बालों की पोनी और कानों में झुमकी लुक को काफी अट्रैक्टिव बना रही है। 

Image credits: our own

प्रिंटेड शरारा

त्‍योहार के दिन शरारा ट्राई करना चाहती हैं तो शिल्पा का प्रिंटेड शरारा पहने । शिल्पा  ने इस के साथ कुंदन ईयररिंग और हाथों में गोल्डन  चूडियां पहनी हैं जिसमें वे काफी कूल  दिख रही। 

Image credits: our own

प्लाज़ो सूट

अगर आप सिम्पल प्लाज़ो  कमीज ट्राई करना चाहती हैं तो आप शिल्पा  की तरह ये  स्ट्रिप्ड सूट पहनें।  ऐसे सूट को लोहड़ी पर ट्राई कर सकती हैं सोणी लगेंगी 

Image credits: our own

BMW से महंगी नीता अंबानी की लिपस्टिक , ये है कीमत

पतिदेव चूम लेंगे माथा,जब पहनेंगी Kriti Sanon की 10 साड़ियां

मिस इंडिया का एक्टर पति है करोड़ों एक्सपेंसिव चीज़ों का मालिक,जानकर...

आज दुल्हन बनेंगी आमिर खान की बेटी आयरा,उदयपुर में लेंगी सात फेरे