लोहड़ी में लगेंगी कुड़ी पटाखा ! स्टाइल करें शिल्पा शेट्टी के ऑउटफिट
lifestyle Jan 10 2024
Author: rohan salodkar Image Credits:our own
Hindi
शिल्पा शेट्टी का ड्रेसिंग सेन्स है कमाल
लोहड़ी पर आप भी अगर अपने लुक को पंजाबी टच देना चाहती हैं तो शिल्पा शेट्टी के आउटफिट से आइडिया ले सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
सफेद शरारा ड्रेस
लोहड़ी पर अगर आप सबसे स्पेशल दिखना चाहती हैं तोशिल्पा शेट्टी की सफेद रंग की ड्रेस पहन सकती हैं।इसके साथ पंजाबी जूतियां, झुमके मैचिंग चूडि़यां पहनें। हर किसी की नजर आप पर रहेगी।
Image credits: our own
Hindi
कॉटन सूट
लोहड़ी पर अगर आप कॉटन ट्राई करना चाहती हैं तो शिल्पा के इस लुक को फॉलो कर सकती हैं। इस लुक को आप भी लोहड़ी पर ट्राई करेंए महिलाएं खास पंजाबी सूट पहनती हैं।
Image credits: our own
Hindi
मल्टी कलर एम्ब्रॉयडरी शरारा
शिल्पा का ये सोबर लुक आप भी ट्राई कर सकती हैं। मल्टी कलर एम्ब्रायड्री वाले इस सूट के साथ आप भी हेवी झुमके और चुड़ियां पहन सकती हैं। आप इस लुक में भी काफी खूबसूरत दिखेंगी
Image credits: our own
Hindi
फ्यूशिया ड्रेस
अगर आप ग्लैम लुक चाहती हैं तो ये शरारा ड्रेस कैरी कर सकती हैं।फ्यूशिया पिंक ड्रेस में गोल्डन जरी वर्क है।बालों की पोनी और कानों में झुमकी लुक को काफी अट्रैक्टिव बना रही है।
Image credits: our own
Hindi
प्रिंटेड शरारा
त्योहार के दिन शरारा ट्राई करना चाहती हैं तो शिल्पा का प्रिंटेड शरारा पहने । शिल्पा ने इस के साथ कुंदन ईयररिंग और हाथों में गोल्डन चूडियां पहनी हैं जिसमें वे काफी कूल दिख रही।
Image credits: our own
Hindi
प्लाज़ो सूट
अगर आप सिम्पल प्लाज़ो कमीज ट्राई करना चाहती हैं तो आप शिल्पा की तरह ये स्ट्रिप्ड सूट पहनें। ऐसे सूट को लोहड़ी पर ट्राई कर सकती हैं सोणी लगेंगी