Hindi

देखता रह जाएगा दीदी का देवर, जब पहनेंगी Shilpa Shetty के 10 ब्लाउज

Hindi

सीक्वेंस वर्क ब्लाउज

इन दिनों सीक्वेंस वर्क ट्रेंड में है। शिल्पा ने सिल्वर हाइस्लिट सक्र्ट संग मैचिंग ब्रालेट ब्लाउज कैरी किया है जो सेक्सी और ग्लैम लुक दे रहा है। आप भी ऐसा ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: INSTA
Hindi

रफल स्लीव ब्लाउज

अगर आप स्टाइलिश स्लीव्स पसंद करती हैं तो शिल्पा का ये लुक शानदार हैं। उन्होंने प्रिंटेड साड़ी को ऑर्गेजा ब्लाउज के साथ स्टाइट किया है। जहां टू लेयर स्लीव स्टनिंग लुक दे रही हैं। 

Image credits: INSTA
Hindi

पर्ल वर्क ब्लाउज

पिंक ब्लैक मल्टीकलर प्रिंटेड साड़ी में शिल्पा हूर लग रही हैं। उन्होंने ब्लैक कपड़े पर व्हाइट पर्ल वर्क ब्लाउज चुना जो यूनिक है। आप नेट साड़ी संग इस ब्लाउज को कैरी करें।

Image credits: INSTA
Hindi

स्ट्रिप ब्लाउज

रेड ड्रिप्ड थाई स्लिट स्कर्ट को शिल्पा ने स्ट्रिप ब्लाउज के साथ टीमअप किया है जो अटायर को अट्रेक्टिव लुक दे रही है। आप भी हार्टनेक लाइन ब्लाउज को साड़ी के साथ पहन सकती हैं।

Image credits: INSTA
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज

शिल्पा की ब्लैक वुलेन साड़ी इवेंट के बेस्ट है। उन्होंने इसे डिजाइनर तरीके से वियर है। स्टाइलिश लुक देने के लिए एक्ट्रेस ने हॉल्टर नेक ब्लाउज चुना जो फ्यूजन लुक क्रिएट कर रहा है। 

Image credits: INSTA
Hindi

पफ स्लीव ब्लाउज

प्लेन साड़ी को हैवी लुक देने के लिए पभ स्लीव ब्लाउज परफेक्ट है। एक्ट्रेस ने गोल्डन बॉर्डर येलो साड़ी को मैचिंग थ्रेड वर्क ब्लाउज संग कैरी किया है। जहां पफ स्लीव अच्छी लग रही है। 

Image credits: INSTA
Hindi

वी स्ट्रिप ब्लाउज

स्मॉल बस्ट पर शिल्पा शेट्टी का वी स्ट्रिप ब्लाउज सेसी लगेगा। जहां सारा फोकस नेकबोन पर रहता है। आप प्रिंटेड साड़ी और स्कर्ट संग इस ब्लाउज को पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: INSTA
Hindi

स्कॉर्फ डिजाइन ब्लाउज

ब्लू प्रिंटेड साड़ी को एक्ट्रेस ने स्कॉर्चफ डिजाइन ब्लाउज के साथ टीमअप किया है जो गॉर्जियस लुक दे रहा है। अगर आप सेलेब फैशन पसंद करती हैं तो ये ब्लाउज डिजाइन रिक्रिएट करें।

Image credits: INSTA
Hindi

अफगानी स्लीव ब्लाउज

शिल्पा ने प्लेन व्हाइट ऑर्गेंजा साड़ी को प्रिंटेड ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है। जिसमें अफगान स्लीफ लगी हुई हैं। अफगान स्लीव अटायर को यूनिक लुक देती हैं। आप भी ये ब्लाउज ट्राई करें। 
 

Image credits: INSTA

लोहड़ी में लगेंगी कुड़ी पटाखा ! स्टाइल करें शिल्पा शेट्टी के ऑउटफिट

BMW से महंगी नीता अंबानी की लिपस्टिक , ये है कीमत

पतिदेव चूम लेंगे माथा,जब पहनेंगी Kriti Sanon की 10 साड़ियां

मिस इंडिया का एक्टर पति है करोड़ों एक्सपेंसिव चीज़ों का मालिक,जानकर...