Hindi

पतिदेव चूम लेंगे माथा,जब पहनेंगी Kriti Sanon की 10 साड़ियां

Hindi

स्ट्रिप साड़ी

पिंक-ऑरेंज स्ट्रिप साड़ी में कृति सेनन हूर लग रही हैं। उन्होंने ब्लैक स्वीटहार्ट नेकलाइन वेलवेट ब्लाउज के साथ साड़ी को स्टाइल किया है। आप भी साड़ी को वेलवेट ब्लाउज संग टीमअप करें

Image credits: insta
Hindi

ट्रांसपेरेंट साड़ी

ट्रांसपेरेंट ब्लू साड़ी में कृति हूर लग रही हैं। सहेली की शादी में ऐसी साड़ी पहन आप महफिल लूट सकती हैं। साड़ी में सिल्वर  वर्क है। एक्ट्रेस ने साड़ी संग हॉल्टर नेक ब्लाउज चुना। 

Image credits: insta
Hindi

पर्पल साड़ी

ग्रेसफुल लुक के लिए कृति की तरह नेट पर्पल साड़ी स्टाइल करें। एक्ट्रेस ने मैचिंग स्लीवेलस ब्लाउज और सिल्वर इयररिंग्स पहनें हैं। आप भी इस पैटर्न की साड़ी को ऑप्शन बना सकती हैं।

Image credits: insta
Hindi

गोल्डन साड़ी

गोल्डन साड़ी सेंटर ऑफ अट्रेक्शन होती है। आप भी कृति की तरह हैवी एंब्रॉयडरी गोल्डन साड़ी साड़ी को जरदोजी वर्क मैचिंग ब्लाउज संग पेयर करें। मिनिमल मेकअप लुक में चार चांद लगाएगा।

Image credits: insta
Hindi

प्रिंटेड साड़ी

ऑरेंज प्रिंटेड साड़ी में एक्ट्रेस कहर ढा रही हैं। उन्होंने बैकलेस टाईनोट ब्लाउज संग लुक कंप्लीट किया। आप इवेंट और ऑफिस के लिए इस लुक को ऑप्शन बना सकती हैं।

Image credits: insta
Hindi

मल्टीकलर साड़ी

मैरिड हो या अनमैरिड मल्टीकलर साड़ी हर किसी पर जंचती है। आप भी ब्लैक स्लीवलेस ब्लाउज संग सिफॉन मल्टीकलर साड़ी वियर करें। सेटल मेकअप और बन अटायर को सेसी बनाएगा।

Image credits: insta
Hindi

ऑर्गेंजा साड़ी

व्हाइट ऑर्गेंजा साड़ी में कृति कयामत ढा रही है। साड़ी मल्टीकलर थ्रेड से फ्लावर है जो गॉर्जियस लग रहा है। आप फुल स्लीव ब्लाउज संग इस साड़ी को रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

महेंदी कलर साड़ी

मेरिड वुमेन पर कृति की महेंदी कलर साड़ी खूब जंचेगी। रफल,प्लेन और नेटेड पैटर्न पर तैयार ये साड़ी शादी या फंक्शन के लिए बेस्ट है। मार्केट में इस साड़ी के कई पैटर्न मिल जाएंगे।

Image credits: insta
Hindi

प्लेन साड़ी

आजकल प्लेन यलो साड़ी का क्रेज है। एक्ट्रेस ने प्लन साड़ी को ऑफ शोल्डर मैचिंग हैवी कैप स्लीव से यूनिक लुक दिया है। वहीं बेल्ट आउटफिट को सेसी बना रही है। आप भी ये लुक ट्राई करें।

Image credits: insta

मिस इंडिया का एक्टर पति है करोड़ों एक्सपेंसिव चीज़ों का मालिक,जानकर...

आज दुल्हन बनेंगी आमिर खान की बेटी आयरा,उदयपुर में लेंगी सात फेरे

50 की उम्र में तलाक,2 बच्चे,फिर भी 30 हजार लड़कियों ने किया प्रपोज

दुनिया एक इकलौता देश जहां पैदा नहीं होते बच्चे,वजह जान रह जाएंगे हैरान