Lifestyle
डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं, और बचाव करना बेहद जरूरी है। जानें मच्छर की पहचान और बचने के उपाय।
डेंगू फैलाने वाला मच्छर एडीज एजिप्टी है। यह छोटे आकार का, काले रंग का होता है और इसके शरीर पर सफेद धारियाँ होती हैं।
एडीज मच्छर के पैरों और शरीर पर सफेद धारियाँ होती हैं। यह मच्छर अन्य मच्छरों से अलग दिखता है।
एडीज मच्छर दिन में सक्रिय रहता है, खासकर सुबह और दोपहर बाद। इसलिए, इस समय सावधान रहें।
एडीज मच्छर साफ और स्थिर पानी में अंडे देता है। फूलदान, बाल्टी और बर्तन में जमा पानी को हटाएं।
मच्छरदानी का उपयोग करें, मच्छर भगाने वाले स्प्रे लगाएं और घर के आसपास पानी जमा न होने दें।
दिन में काटने वाले मच्छरों से बचने के लिए कीटनाशक-युक्त मच्छरदानी का उपयोग करें।
बाहर जाते समय लंबी आस्तीन की शर्ट और पैंट पहनें। हल्के रंग के कपड़े मच्छरों से बचने में मदद कर सकते हैं।
डेंगू से बचाव के लिए नियमित रूप से अपने आस-पास सफाई करें और पानी जमा न होने दें।
क्या आप भी मानते हैं डायबिटीज से जुड़े ये 5 मिथ? जानें हकीकत
बेचैन मन को मिलेगा सुकून, जब सुनेंगे प्रेमानंद महाराज के ये 10 विचार
हल्दी में 200 गुना ज्यादा लेड, खाने से पहले जानें ये खास बातें
मूली के साथ भूलकर भी न खाएं ये चीजें, शरीर में मचा सकता है बवाल