Lifestyle

डेंगू से बचाव के उपाय: डेंगू मच्छर की पहचान कैसे करें?

Image credits: Freepik

डेंगू से बचाव कैसे करें?

डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं, और बचाव करना बेहद जरूरी है। जानें मच्छर की पहचान और बचने के उपाय।

Image credits: Freepik

डेंगू मच्छर की पहचान

डेंगू फैलाने वाला मच्छर एडीज एजिप्टी है। यह छोटे आकार का, काले रंग का होता है और इसके शरीर पर सफेद धारियाँ होती हैं।

Image credits: Freepik

काले और सफेद धारियों से पहचानें

एडीज मच्छर के पैरों और शरीर पर सफेद धारियाँ होती हैं। यह मच्छर अन्य मच्छरों से अलग दिखता है।

Image credits: Pinterest

कब काटता है डेंगू मच्छर?

एडीज मच्छर दिन में सक्रिय रहता है, खासकर सुबह और दोपहर बाद। इसलिए, इस समय सावधान रहें।

Image credits: Freepik

पानी में प्रजनन

एडीज मच्छर साफ और स्थिर पानी में अंडे देता है। फूलदान, बाल्टी और बर्तन में जमा पानी को हटाएं।

Image credits: Freepik

बचाव के उपाय

मच्छरदानी का उपयोग करें, मच्छर भगाने वाले स्प्रे लगाएं और घर के आसपास पानी जमा न होने दें।

Image credits: Pinterest

कीटनाशक का यूज करें

दिन में काटने वाले मच्छरों से बचने के लिए कीटनाशक-युक्त मच्छरदानी का उपयोग करें।

Image credits: Freepik

लंबी आस्तीन वाले कपड़े पहनें

बाहर जाते समय लंबी आस्तीन की शर्ट और पैंट पहनें। हल्के रंग के कपड़े मच्छरों से बचने में मदद कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest

साफ-सफाई का ध्यान रखें

डेंगू से बचाव के लिए नियमित रूप से अपने आस-पास सफाई करें और पानी जमा न होने दें।

Image credits: Pinterest

क्या आप भी मानते हैं डायबिटीज से जुड़े ये 5 मिथ? जानें हकीकत 

बेचैन मन को मिलेगा सुकून, जब सुनेंगे प्रेमानंद महाराज के ये 10 विचार

हल्‍दी में 200 गुना ज्यादा लेड, खाने से पहले जानें ये खास बातें

मूली के साथ भूलकर भी न खाएं ये चीजें, शरीर में मचा सकता है बवाल