Lifestyle

हल्‍दी में 200 गुना ज्यादा लेड, खाने से पहले जानें ये खास बातें

Image credits: Getty

हल्दी में अद्भुत औषधीय गुण

हल्दी न केवल एक स्वादिष्ट मसाला है, बल्कि इसके अद्भुत औषधीय गुण भी हैं। इसमें करक्यूमिन नाम का शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट होता है, जो सूजन और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस कम करता है।

Image credits: Getty

लेकिन अब हल्दी में एक बड़ा खतरा

हालिया रिसर्च के अनुसार, भारतीय हल्दी में खतरनाक लेड (Lead) पाया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, भारत के पटना और पाकिस्तान के कराची के हल्दी सैंपल में 200 गुना ज्यादा लेड पाया गया।

 

Image credits: Getty

हल्दी में लेड का सोर्स क्या है?

रिपोर्ट के अनुसार, हल्दी में यह लेड क्रोमेट नामक पदार्थ से आ रहा हो सकता है, जो पेंट, प्लास्टिक, रबड़ और सेरेमिक कोटिंग में यूज होता है। 
 

Image credits: Getty

लेड के सेवन से होने वाले नुकसान

एक्सपर्ट के मुताबिक, लेड का सेवन शरीर में कैल्शियम की तरह काम करता है और हड्डियों में जमा हो जाता है। इसके अधिक सेवन से किडनी, दिल, दिमाग पर बुरा असर पड़ सकता है।

Image credits: Getty

बच्चों में रूक सकता है ब्रेन डेवलपमेंट

यह हार्ट अटैक, किडनी फेलियर और स्ट्रोक के जोखिम को बढ़ा सकता है। बच्चों में यह ब्रेन डेवलपमेंट में रुकावट भी डाल सकता है।

Image credits: Getty

हल्दी का सही चयन कैसे करें

आप खुद को लेड से बचाना चाहते हैं तो ऑर्गेनिक हल्दी का इस्तेमाल करें, या हल्दी की गांठ खरीदकर उसे घर में पीसकर इस्तेमाल करें। 

Image credits: Lexica

बाजार से हल्दी खरीदें तो ये ध्यान रखें

इसके अलावा, बाजार से हल्दी खरीदते वक्त पैकेजिंग और FSSAI के स्टैंडर्ड्स का ध्यान रखें।

Image credits: Lexica
Find Next One