शादी बाद मोटी हुई Parineeti Chopra, वेटलॉस के लिए शेयर किया डाइट प्लान
Hindi

शादी बाद मोटी हुई Parineeti Chopra, वेटलॉस के लिए शेयर किया डाइट प्लान

वेडिंग लाइफ इन्जॉय कर रहीं परणीति चोपड़ा
Hindi

वेडिंग लाइफ इन्जॉय कर रहीं परणीति चोपड़ा

परणीति चोपड़ा इन दिनो न्यूली मेरिड लाइफ इन्जॉय कर रही हैं। वह पति राघव चड्ढा संग फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। जिसे फैंस जमकर प्यार देते हैं। 

Image credits: our own
शादी के बाद बढ़ा परिणीति का वजन
Hindi

शादी के बाद बढ़ा परिणीति का वजन

परिणीचि चोपड़ा भी शादी के बाद मोटापे का शिकार हो गईं। उनका शादी के बाद 15 किलों वजन बढ़ गया और अब वह वर्कआउट कर रही हैं। 

Image credits: our own
जिम में पसीना बा रहीं परणीति चोपड़ा
Hindi

जिम में पसीना बा रहीं परणीति चोपड़ा

 परणीति चोपड़ा वापस परफेक्ट फिगर में लौटने के लिए जिम में पसीना बहा रही हैं। उन्होंने अपना वर्क आउट फ्लान और डाइट शेयर की है। 

Image credits: our own
Hindi

वेट लॉस के लिए सुबह ये खाती हैं परिणीति चोपड़ा

परिणीति सुबह की शुरुआत योग और जिम से करती हैं। वह ब्रेकफास्ट में ब्राउन बेड और अंडे खाती हैं। जिससे उनको जल्दी भूख नहीं लगती। वह जंक फूड से पूरी तरह से दूर रहती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

लंच में देसी खाना खाती हैं परिणीति

लंच में परिणीति दाल-रोटी और ब्राउन राइस खाना पसंद करती हैं। वह सलाद और दही भी खाती हैं। 

Image credits: Facebook
Hindi

हाइड्रेट रहने के लिए नारियल पानी का सेवन

परिणीति दिनभर हाईड्रेट रहने के लिए दिन भर नारियल पानी का सेवन करती हैं। अगर आपको नारियल पानी पसंद नहीं है तो नॉर्मल वॉटर से भी आप खुद को हाइड्रेट रखें। 

Image credits: Instagram
Hindi

रात में खाने से परहेज

परिणीति रात में हैवी खाना नहीं खाती। वह सूप या ड्राई फ्रूट्स लेना पसंद करती हैं और सोते वक्त हल्दी वाला दूध पीती हैं। 

Image credits: Getty

करोड़ों का मालिक है रतन टाटा के साथ साये की तरह चलने वाला ये शख्स ?

2023 में खूब छाई रहीं 10 Golden Saree, नई बहू से लेकर सास तक सबने पहनी

भाभी पूछेंगी दाम, जब पहनेंगी Avneet Kaur के 10 लहंगे

सिंपल हो या हैवी हर साड़ी के साथ जचेंगे ये 9 ब्लाउज डिजाइन