Lifestyle

100 करोड़ का घर! ह्रितिक रोशन हैं सलमान,आमिर से कई गुना अमीर

Image credits: our own

बॉलीवुड के अमीर एक्टर्स में ह्रितिक का शुमार

बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम एक्टर ऋतिक रोशन ने अपने करियर में 30 से 35 फिल्में की है लेकिन कमाई के मामले में वो सलमान आमिर को पीछे पछाड़ चुके हैं। 


 

Image credits: our own

3100 करोड़ संपत्ति के मालिक हैं अभिनेता

रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋतिक 3100 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। एक फिल्म के लिए 35 से 70 करोड़ रुपये फीस लेते हैं। प्रचार प्रसार के लिए 8 से 10 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। 

Image credits: our own

100 करोड़ का घर

ऋतिक  का घर बॉलीवुड  के फेमस घरों में से एक है। उनका घर मुंबई के जुहू वर्सोवा लिंक रोड पर 38,000 स्क्वायर फीट में बना है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस घर की कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये है। 

 

Image credits: our own

एक दर्जन से ज़्यादा महंगी गाड़ियां

ऋतिक के घर में 10 से ज्यादा कार की पार्किंग है। उनके पास रोल्स-रॉयस घोस्ट सीरिज 2 है। जिसकी कीमत 7 करोड़ रुपये है।इसके अलावा ऑडी, मर्सिडीज और पोर्श समेत एक दर्जन  गाड़ियां हैं।

Image credits: our own

घड़ियों का रखते हैं शौक

ह्रितिक के पास रोलेक्स सबमरीनेर डेट जैसी घड़ियां है जिसकी कीमत 7.5 लाख है। एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह कार्टियर, राडो, और जेज़ेर लुकूल्टर ब्रांड्स की घड़ियां रखते हैं।

 

Image credits: our own

200 करोड़ है नेटवर्थ

ह्रितिक ने साल 2013 में अपना ब्रांड HRX लॉन्च किया था। यह ब्रांड फिटनेस एक्सेसरीज, फुटवियर और कपड़े आदि चीजों को बनाती है। इस ब्रांड की मौजूदा नेटवर्थ लगभग 200 करोड़ रुपये है।

 

Image credits: our own

सबसे फिट स्टार

50  साल के ऋतिक रोशन अपनी फिटनेस पर खूब ध्यान देते हैं। वे बॉलीवुड में सबसे फीट सेलिब्रिटीज में से जाने जाते हैं। 

Image credits: our own

7 दिन में घटेगा 5 किलो वज़न , फॉलो करें शिल्पा शेट्टी का डाइट प्लान

लोहड़ी पर ससुराल में बनाएं सरसों का साग, नोट करें Easy Recipe

Ileana D'Cruz के एथनिक लुक्स आप भी करें Try

मोहब्बत का इजहार होगा खास,पार्टनर संग करें ये जगह Explore