100 करोड़ का घर! ह्रितिक रोशन हैं सलमान,आमिर से कई गुना अमीर
lifestyle Jan 10 2024
Author: rohan salodkar Image Credits:our own
Hindi
बॉलीवुड के अमीर एक्टर्स में ह्रितिक का शुमार
बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम एक्टर ऋतिक रोशन ने अपने करियर में 30 से 35 फिल्में की है लेकिन कमाई के मामले में वो सलमान आमिर को पीछे पछाड़ चुके हैं।
Image credits: our own
Hindi
3100 करोड़ संपत्ति के मालिक हैं अभिनेता
रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋतिक 3100 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। एक फिल्म के लिए 35 से 70 करोड़ रुपये फीस लेते हैं। प्रचार प्रसार के लिए 8 से 10 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।
Image credits: our own
Hindi
100 करोड़ का घर
ऋतिक का घर बॉलीवुड के फेमस घरों में से एक है। उनका घर मुंबई के जुहू वर्सोवा लिंक रोड पर 38,000 स्क्वायर फीट में बना है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस घर की कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये है।
Image credits: our own
Hindi
एक दर्जन से ज़्यादा महंगी गाड़ियां
ऋतिक के घर में 10 से ज्यादा कार की पार्किंग है। उनके पास रोल्स-रॉयस घोस्ट सीरिज 2 है। जिसकी कीमत 7 करोड़ रुपये है।इसके अलावा ऑडी, मर्सिडीज और पोर्श समेत एक दर्जन गाड़ियां हैं।
Image credits: our own
Hindi
घड़ियों का रखते हैं शौक
ह्रितिक के पास रोलेक्स सबमरीनेर डेट जैसी घड़ियां है जिसकी कीमत 7.5 लाख है। एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह कार्टियर, राडो, और जेज़ेर लुकूल्टर ब्रांड्स की घड़ियां रखते हैं।
Image credits: our own
Hindi
200 करोड़ है नेटवर्थ
ह्रितिक ने साल 2013 में अपना ब्रांड HRX लॉन्च किया था। यह ब्रांड फिटनेस एक्सेसरीज, फुटवियर और कपड़े आदि चीजों को बनाती है। इस ब्रांड की मौजूदा नेटवर्थ लगभग 200 करोड़ रुपये है।
Image credits: our own
Hindi
सबसे फिट स्टार
50 साल के ऋतिक रोशन अपनी फिटनेस पर खूब ध्यान देते हैं। वे बॉलीवुड में सबसे फीट सेलिब्रिटीज में से जाने जाते हैं।