Lifestyle

चबी गर्ल्स ईद में लगेंगी सुपर क्यूट,पहन कर देखें हुमा कुरैशी से 8 सूट

Image credits: Instagram

अनारकली कुरता सेट

हुमा ने अनारकली कुर्ता के साथ धोती सलवार पहनी है। नेट का दुपट्टा, व्हाइट मोजड़ी और बालों की ब्रेड बनाकर हुमा ने लुक कंप्लीट  किया है।

Image credits: Instagram

येलो अनारकली

ईद उल आधा के लिए आप हुमा के फ्लोरल अनारकली कुर्ता सेट को भी कॉपी कर सकती हैं जिस पर गोटा वर्क है। हुमा ने  हैवी इयररिंग और लाइट मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

ब्लैक अनारकली सूट

ब्लैक कलर की अनारकली पर फ्लोरल प्रिंट है। ईद के दिन यह कुर्ता सेट पहन कर आप सबसे अलग लगेंगी। इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग बहुत सुंदर लगेगी।

Image credits: Instagram

अनारकली पैंट  सेट

हुमा ने सिल्क का अनारकली कुर्ता सेट करना है जिसके साथ उन्होंने सिल्वर फुटवियर मैचिंग इयररिंग और बालों का जूड़ा बना कर लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Insatgram

फ्लोरल कुर्ता सेट

एलिगेंट और ग्रेसफुल नजर आना चाहती हैं तो हुमा का फ्लोरल कुर्ता सेट कॉपी कर सकती हैं जिसके साथ ऑर्गेनसा दुपट्टा है। हुमा ने ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।

 

Image credits: Instagram

शरारा कुर्ता

हुमा ने एंब्रायडर्ड शरारा सूट पहना है जिसका कुर्ता पेप्लम है।  जॉर्जेट दुपट्टा, हैवी इयररिंग और बालों की ब्रेड बनाकर हुमा ने लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

अनारकली सूट

ग्रेसफुल नजर आना चाहती हैं तो ईद के दिन व्हाइट अनारकली सूट पहन सकती हैं जिस पर सिल्वर काम है। हुमा ने सिल्वर फुटवियर खुले बाल और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

खिल उठेगा तन- मन,कैरी करें Nushrratt bharucha के ब्लाउज

जान्हवी, सारा नहीं- साड़ी में बिजली गिराती है पाकिस्तान की ये एक्ट्रेस

गेस्ट मांगेंगे रेसिपी, जब ईद पर बनाएंगी ये 8 पाकिस्तानी स्वीट डिश

मुंडे भूल जाएंगे 'पलक' झपकाना,जब पहनकर निकलेंगी Palak Tiwari सी 8 साड़ी