मुंडे भूल जाएंगे 'पलक' झपकाना,जब पहनकर निकलेंगी Palak Tiwari सी 8 साड़ी
Hindi

मुंडे भूल जाएंगे 'पलक' झपकाना,जब पहनकर निकलेंगी Palak Tiwari सी 8 साड़ी

Hindi

कॉटन साड़ी

गर्मियों के लिए पलक की कॉटन साड़ी को कॉपी कर सकती हैं। ऑनलाइन शॉपिंग एप पर इस तरह की साड़ी 1000 से ₹1200 में आसानी से मिल जाएगी। इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग बहुत सुंदर लगेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन नेट साड़ी

ग्रीन कलर की नेट साड़ी पर सिल्वर काम है। पलक ने हेवी एंब्रायडर्ड ब्लाउज पहना है। इस तरह की साड़ी ऑनलाइन शॉपिंग ऐप पर 2000 से 2500 रुपये के बीच में आसानी से मिल जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

नेट साड़ी

लाइट ब्राउन नेट साड़ी पर जरी का काम है।पलक ने गोल्डन हेवी एंब्रायडर्ड ब्लाउज के साथ कैरी किया है।न्यूड मेकअप और खुले बाल से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

रेडी टू वियर साड़ी

साड़ी ड्रेप करने के झंझट से मुक्ति चाहती हैं तो पलक की रेडी टू वियर साड़ी कैरी कर सकती हैं। ऑनलाइन शॉपिंग ऐप पर इस तरह की साड़ी 2000 से 2500 रुपये के बीच में आसानी से मिल जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक साड़ी

पलक ने यहां ब्लैक कलर की सीक्वेंस साड़ी पहनी है। सिक्विन साड़ी ऑनलाइन शॉपिंग एप पर 1500 से 2000 रुपये के बीच में मिलेगी। इसके साथ मैचिंग ज्वैलरी सुंदर लगेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्क साड़ी

लाइट शेड में साड़ी चाहती हैं तो पलक की सिल्क साड़ी कॉपी कर सकती हैं जिसके साथ उन्होंने हेवी एंब्रायडर्ड फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना है। न्यूड मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड साड़ी

पलक ने रेड साड़ी पहनी है जिस पर थ्रेड एंब्रायडरी है। स्लीवलेस ब्लाउज और न्यूड मेकअप से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है। इस तरह की साड़ी ऑनलाइन आपको ₹1500 में आसानी से मिल जाएगी।

Image credits: Instagram

ईद का चांद भी शरमाएगा, जब पहनेंगी सुभाश्री गांगुली सी 8 अनारकली

कर्वी गर्ल्स की हो जाएगी बल्ले,जब पहनेंगी Neeru Bajwa से एथनिक Outfits

40 में छाएगा 20 सा निखार,जब फॉलो करेंगी कटरीना कैफ का ब्यूटी सीक्रेट

Eid ul Adha 2024:जब़ान में जाते ही 'वाह' की आएगी आवाज,ट्राई करें 5 डिश