Lifestyle

खिल उठेगा तन- मन,कैरी करें Nushrratt bharucha के ब्लाउज

Image credits: instagram- nushrrattbharuccha

सीक्वेन वर्क ब्लाउज

नुसरत भरुचा ने स्लीवलेस पैर्टन पर लहंगे के साथ सीक्वेन वर्क ब्लाउज कैरी किया है जो सुंदर और यूनिक लग रहा है। आप भी वी नेक डिजाइन में ऐसा ब्लाउज टेलर से सिलवा सकती हैं। 

Image credits: instagram- nushrrattbharuccha

मिरर वर्क ब्लाउज

एक बार फिर मिरर वर्क ब्लाउज का क्रेज लौट आया है। आप भी नुसरत भरुचा जैसा प्लेन लहंगे या फिर साड़ी के साथ इसे टीमअप कर सकती हैं। साथ में हॉल्टर नेक डिजाइन प्यारा लगेगा। 
 

Image credits: instagram- nushrrattbharuccha

नूडल्स स्ट्रिप ब्लाउज

अगर पैंट या फिर स्कर्ट के लिए ब्लाउज की तलाश है तो नुसरत भरुचा जैसा प्रिंटेड ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। बाजार में रेडीमेड इस पैर्टन की डिजाइन आराम से मिल जाएगी। 

Image credits: instagram- nushrrattbharuccha

थ्रेड एंब्रॉयडरी ब्लाउज

अगर आप सेलेब फैशन पसंद करती हैं तो नुसरत भरुचा जैसा थ्रेड एंब्रॉयडरी वर्क ब्लाउज स्टिच कराएं। फुल स्लीव और वी नेक डिजाइन में ये फ्यूजन लुक क्रिएट करेगा। 

Image credits: instagram- nushrrattbharuccha

गोल्डन आइवरी वर्क ब्लाउज

अगर कुछ हैवी ढूंढ रही हैं तो नुसरत भरुचा के गोल्डन आइवरी वर्क ब्लाउज से बेस्ट कुछ नहीं है। आप प्लीजिंग नेकलाइन के साथ सिलवाएं। साथ में चोकर नेकलेस और मिनिमल मेकअप अच्छा लगेगा। 

Image credits: instagram- nushrrattbharuccha

बटरफ्लाई ब्लाउज डिजाइन

ऑफ शोल्डर पैर्टन पर नुसरत भरुचा का बटरफ्लई ब्लाउज डिजाइन यंग गर्ल्स के लिए अच्छा ऑप्शन है। आप इसे लहंगा-साड़ी दोनों संग रिक्रिएट कर सकती हैं।
 

Image credits: instagram- nushrrattbharuccha

पर्ल ब्लाउज डिजाइन

इन दिनों पर्ल वर्क ब्लाउज डिजाइन भी फैशन में है। आप टू स्ट्रिप या पिर स्क्वायर डिजाइन में इसे चुन सकती हैं। साथ में नो जूलरी लुक परफेक्ट रहेगा। 

Image credits: instagram- nushrrattbharuccha

जान्हवी, सारा नहीं- साड़ी में बिजली गिराती है पाकिस्तान की ये एक्ट्रेस

गेस्ट मांगेंगे रेसिपी, जब ईद पर बनाएंगी ये 8 पाकिस्तानी स्वीट डिश

मुंडे भूल जाएंगे 'पलक' झपकाना,जब पहनकर निकलेंगी Palak Tiwari सी 8 साड़ी

ईद का चांद भी शरमाएगा, जब पहनेंगी सुभाश्री गांगुली सी 8 अनारकली