Hindi

जान्हवी, सारा नहीं- साड़ी में बिजली गिराती है पाकिस्तान की ये एक्ट्रेस

Hindi

यलो साड़ी

माहिरा ने यलो कलर की साड़ी के साथ फ्लोरल ब्लाउज पेयर किया है। मिनिमल मेकअप, बालों का बन और कानों में स्टड्स पहनकर लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक साड़ी

माहिरा ने यहां कॉटन पिंक साड़ी पहनी है जिस पर व्हाइट एंब्रॉयडरी है। इसके साथ मोतियों की ज्वेलरी बहुत सुंदर लगेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट प्रिंटेड साड़ी

व्हाइट कलर की प्रिंटेड साड़ी के साथ माहिरा ने सिल्वर स्लीवलेस ब्लाउज पेयर किया है।  न्यूड मेकअप खुले बाल और सिल्वर ज्वेलरी से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्वर साड़ी

सिल्वर सिल्क साड़ी पर माहिरा ने एंब्रायडर्ड हॉल्टर नेक सिल्वर ब्लाउज पहना है। लाइट मेकअप,मरून लिपस्टिक और खुले बाल से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Insatgram
Hindi

मरून साड़ी

माहिरा ने यहां मरून प्लेन साड़ी पहनी है। खुले बाल न्यूड मेकअप और मोतियों की माला से लुक कम्प्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

पेस्टल साड़ी

पेस्टल कलर की साड़ी का बॉर्डर हेवी एंब्रायडर्ड है। माहिरा ने नूडल्स ट्रैप ब्लाउज और न्यूड मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑर्गेनसा साड़ी

माहिरा ने चेक प्रिंट की ऑर्गेनसा साड़ी पहनी है जिसके साथ उन्होंने गले में हैवी चोकर पहना है। बालों का बन, हॉल्टर नेक ब्लाउज और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

गेस्ट मांगेंगे रेसिपी, जब ईद पर बनाएंगी ये 8 पाकिस्तानी स्वीट डिश

मुंडे भूल जाएंगे 'पलक' झपकाना,जब पहनकर निकलेंगी Palak Tiwari सी 8 साड़ी

ईद का चांद भी शरमाएगा, जब पहनेंगी सुभाश्री गांगुली सी 8 अनारकली

कर्वी गर्ल्स की हो जाएगी बल्ले,जब पहनेंगी Neeru Bajwa से एथनिक Outfits