आइसक्रीम एक बेनिफिट्स अनेक, गर्मियों में Icecream के हैं इतने फायदे
Image credits: socila media
न्यूट्रिएंट्स से भरपूर आइसक्रीम में होते हैं कई हेल्थ बेनिफिट्स
चूंकि आइसक्रीम दूध से बनती है तो इसमें कैल्शियम के साथ ही प्रोटीन, विटामिन होते हैं। जो कि ओवरऑल हेल्थ के लिए अच्छे होते हैं।
Image credits: socila media
गर्मियों की थकान में तुरंत एनर्जी देती है एक आइसक्रीम
गर्मियों में पसीने कारण शरीर में अचानक थकावट का एहसास होने लगता है। ऐसे में आइसक्रीम की शुगर शरीर को तुरंत एनर्जी पहुंचाती है।
Image credits: socila media
आइसक्रीम देख चेहरे पर आ जाती है मुस्कान
जी हां! दुखी चेहरे को भी आइसक्रीम खुश कर सकती है। यानी मेंटल हेल्थ के लिहाज से आइसक्रीम का सेवन जरूर करना चाहिए।
Image credits: socila media
हड्डियों को मजबूत बनाती है आइसक्रीम
अगर आप घर में दूध के साथ ही फलों के पल्प को मिक्स करके आइसक्रीम तैयार करते हैं तो यकीन मानिए बच्चों के बोंस को स्ट्रॉन्ग बनाने में आइसक्रीम मदद करेगी।
Image credits: socila media
शरीर को कर देती है हाइड्रेड
आपको शायद न पता हो लेकिन आइसक्रीम में पानी की पर्याप्त मात्रा होती है। हॉट सीजन में आइसक्रीम का सेवन कर आप डिहाइड्रेशन से भी बच सकते हैं।
Image credits: socila media
क्रेविंग को सेटिस्फाई कर आइसक्रीम से करें वेट लूज
अक्सर लोग क्रेविंग के कारण बहुत कुछ खा जाते हैं। ऐसे में अगर कभी-कभार आइसक्रीम खाई जाए तो वजन कम करने में मदद मिलती है।
Image credits: socila media
प्रोबायोटिक आइसक्रीम पहुंचाती है गट हेल्थ को लाभ
गट हेल्थ के बैक्टीरिया ग्रोथ के लिए प्रोबायोटिक्स का सेवन अच्छा माना जाता है। कुछ आइसक्रीम में प्रोबायोटिक्स होते हैं। आप ऐसी आइसक्रीम खाकर गट हेल्थ को बेहतर बना सकते हैं।