सिर्फ बैडमिंटन नहीं एथनिक आउटफिट में भी जोर पकड़ है PV Sindhu की
Hindi

सिर्फ बैडमिंटन नहीं एथनिक आउटफिट में भी जोर पकड़ है PV Sindhu की

ऑलिव ग्रीन पटोला साड़ी
Hindi

ऑलिव ग्रीन पटोला साड़ी

पीवी सिंधू का एथनिक लुक वाकई शानदार है। पद्मभूषण सम्मान के समय फेमस प्लेयर ने ऑलिव ग्रीन पटोला साड़ी और कांजीवरम आइवरी फुल स्लीव ब्लाउज से लुक पूरा किया था। 

Image credits: instagram
ब्लू पोल्का डॉट फ्रिल साड़ी
Hindi

ब्लू पोल्का डॉट फ्रिल साड़ी

पीवी सिंधू का साड़ी कमाल है। पीवी सिंधू को पता है कि उनपर क्या जंचेगा। बैडमिंटन प्लेयर ने ब्लू पोल्का डॉट फ्रिल साड़ी के साथ हॉल्टर नेक ब्लाउज कैरी किया है। 

Image credits: instagram
एम्ब्रॉयडर्ड अनारकली सूट
Hindi

एम्ब्रॉयडर्ड अनारकली सूट

हैवी एम्ब्रॉयडरी के अनारकली सूट में पीवी सिंधू खूब जंच रही हैं। गले में पर्ल हार और छोटी ईयररिंग्स इंटरनेशनल प्लेयर में खूब जंच रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेन येलो लहंगा

 पीवी सिंधू का लहंगा उन्हें स्टाइलिश लुक दे रहा है। येलो रंग का सीक्वेस लहंगा में पीज कलर का दुपट्टा लुक इनहेंस कर रहा है। लहंगे के नीचे के हिस्से में कढ़ाई वर्क भी दिख रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

ऑर्गेंजा लहंगा

सिल्वर वर्क वाले इस ऑर्गेंजा लहंगा में पीवी सिंधू रानी जैसी खूबसूरत लग रही हैं। गले में पर्ल चोकर लुक इनहेंस कर रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

मिरर वर्क रेड सूट

गर्मियों में पसंद किए जाने वाले मिरर वर्क सूट पीवी सिंधू को भी खूब पसंद है। कॉलर वाले रेड सूट के साथ फेमस प्लेयर ने हूप्स कैरी किए हैं।  

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेंड व्हाइट साड़ी

मल्टीकलर फ्लावर से सजी सीक्वेंड व्हाइट साड़ी पार्टी वियर लुक के लिए बेस्ट है। पीवी सिंधू ने लुक पूरा करने के लिए बैकलेस ब्लाउज और सिग्नेचर ड्रॉप ईयररिंग्स चुनी हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

प्लीटेड कॉटन लॉन्ग स्कर्ट

एथनिक लुक में इस लुक को बेस्ट कहा जा सकता है। पीवी सिंधू ने प्लीटेड लॉन्ग स्कर्ट के साथ लॉन्ग श्रग कैरी किया है। साथ में ड्रॉप ईयरिंग्स टीमअप कर लुक में चार चांद लगा दिए। 

Image credits: instagram

टॉप में हैलीपैड, 5000 करोड़ का घर, ऐसा है अनिल अंबानी का राजमहल

ढलती उम्र में बरकरार रहेगी जवानी,कैरी करे Manushi Chhillar जैसे ब्लाउज

होश वालों पर छाएगी बेखुदी जब, पहनेंगी कृति सेनन स्टाइल 7 साड़ी

दुनिया की 8 खूबसूरत मस्जिद , तीसरी के बारे में सुनकर हैरान रह जाएंगे