Lifestyle

आरती को आशीर्वाद देने पहुंचे मामा गोविंदा,कहा- मैं बस आया...

Image credits: Our own

आरती सिंह की शादी में पहुंचे मामा गोविंदा

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस आरती सिंह बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। भांजी की शादी में मामा गोविंदा भी आशीर्वाद देनें पहुंचे।

Image credits: Our own

आरती सिंह को गोविंदा ने दिया आशीर्वाद

8 साल के गिल-शिकवे दूर गोविंदा आरती की शादी में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आरती को सालों बाद खुशी मिली है दापत्य जीवन खुशियों से भरा रहे।

Image credits: Our own

आरती सिंह की शादी में सेलेब्स का तांता

आरती सिंह की शादी में गोविंदा के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर भी पहुंचे। बता दें, करण आरती के संग अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं। 

Image credits: Our own

कृष्णा-कश्मीरा ने लूटी महफिल

वहीं आरती सिंह के भाई-भाभी कृष्णा और कश्मीरा सिंह ने महफिल लूट ली। दोनों व्हाइट आउटफिट में ट्विनिंग करते दिखें। कश्मीरा की इंडो वेस्टर्न साड़ी ने हर किसी का ध्यान खींचा। 

Image credits: Our own

पति संग पहुंची सेफाली बग्गा

आरती सिंह की शादी में शैफाली जरीवाला पति प्रयाग त्यागी के साथ पहुंची। एक्ट्रेस ने व्हाइट मिरर वर्क साड़ी को ग्रीन नेकलेस सेट संग स्टाइल किया था जो स्टाइलिश लग रहा था। 

Image credits: Our own

माहिरा शर्मा का साड़ी लुक

आरती सिंह की शादी के लिए माहिरा शर्मा ने प्लेन साड़ी लुक चुनी। उन्होंने ब्रालेट पैर्टन पर सिल्वर ब्लाउज टीमअप किया। सेटलर मेकअप और नो जूलरी लुक अटायर में चार चांद लगा रहा था। 

Image credits: Our own

टीना दत्ता की प्रिंटेड साड़ी

शादी में शरीक होने टीना दत्ता भी पहुंची। उन्होने नेवी ब्लू प्रिंटेड साड़ी को मैचिंग राउंड नेक ब्लाउज के साथ टीमअप किया था। न्यूड मेकअप मिनिमल जूलर अटायर को परफेक्ट लुक दे रही थी।

Image credits: Our own

गोल्डन लहंगे में प्रियंका चाहर चौधरी

आरती सिंह की शादी में प्रियंका चाहर चौधरी शिमरी गोल्डन लहंगा पहना। डीप नेक ब्लाउज और ब्लशी मेकअप आउटफिट की खूबसूरती बढ़ा रहा था। आप भी ये लुक रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Our own

इस फल का बीज रग-रग में भर देगा एनर्जी, शरीर की चर्बी करेगा साफ

चमचमा उठेगा माहौल,जब पहनेंगी Shanaya Kapoor सी 8 साड़ियां

फूल सी खिली दिखेंगी आप, रेड-ब्लू की जगह Try करें ये पर्पल लहंगे

90% उबला खाना, No तेल, नो मसाला, हैंडसम Virat Kohli की फिटनेस का राज