Lifestyle

ननद होगी जलकर राख,कॉपी करें कुंडली भाग्य की प्रीता की 10 साड़ी डिजाइन

Image credits: insta

पिंक फ्लोरल साड़ी

वेडिंग में सबसे जुदा दिखना है तो श्रद्धा आर्या की पिंक फ्लोरल साड़ी पहनें। स्लीवलेस ब्लाउज हैवी चोकर नेकेलस और मिनिमल के साथ आप कमाल का लुक पा सकती है। 

Image credits: insta

रेड साड़ी

न्यूली ब्राइड हैं शादी में जाना है पर समझ नहीं आ रहा क्या पहनें तो एक्ट्रेस की सिंपल रफल रेड साड़ी पहनें। साड़ी के साथ हैवी गोल्डन ब्लाउज जचेंगा। न्यूड लिपस्टिक लुक को निखार देगाी। 

Image credits: insta

जॉर्जट साड़ी

शादियों के सीजन में जॉर्जट साड़ी खूब भाती है। मार्केट में ऐसी डिजाइन की साड़ियां आराम से मिल जाएंगी। आप स्लीवलेस ब्लाउज के साथ साड़ी लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: insta

पिंक ऑर्गेंजा साड़ी

वेडिंग सीजन में सिंपल के साथ मॉर्डन लुक पाने के लिए ऑर्गेजा साड़ी परफेक्ट होती है। बाजार में बजट के हिसाब से ऐसी साड़ियां मिल जाएंगी। आप गोल्डन ज्वेलरी संग लुक कंप्लीट कर सकती हैं। 

Image credits: insta

जरदोजी वर्क रेड साड़ी

शादी में डार्क कलर जंचते है। आप शादी में श्रद्धा आर्य की रेड साड़ी से इंसिप्रेशन लें। फव स्लीव ब्लाउज साड़ी को सुंदर बना रहा है। आप हैवी नेकलेस और बैंग्लस के साथ लुक कंप्लीट करें। 

Image credits: insta

सिंपल सिल्क साड़ी

शादी में फैशनिस्टा लगना है तो सिल्क साड़ी को सीधे पल्लू में पहनें। आप कंट्रास्ट कलर में हैवी ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। बड़े झुमके और हैंडबैग लुक में चार चांद लगाएगा। 

Image credits: insta

स्काईब्लू स्टोनवर्क साड़ी

स्टोनवर्क साड़ी ऑउट ऑफ फैशन नहीं होती। हैवी लुक चाहिए तो श्रद्धा की स्काईब्लू साड़ी बेस्ट है। आप साड़ी के साथ ऑक्सीडेंट ज्वेलरी टीमअप करें। ओपन हैयर की जगह बन बनाएं। 

Image credits: insta

सेक्विन साड़ी

व्हाइट कलर सेंटर ऑफ अट्रेक्शन होता है। आप शादी में श्रद्धा की सेक्विन साड़ी से भी इंसिप्रेशन ले सकती हैं। बंद गला फुल स्लीव ब्लाउज साड़ी को डिफरेंट लुक देगा। 

Image credits: insta

एंबेलिश्ड नेट साड़ी

शादियों में गोल्डन कलर बेस्ट रहता है। आप वेडिंग पार्टी में श्रद्धा की एंबेलिश्ड नेट साड़ी वियर कर सकती हैं। ऐसी साड़ी मार्केट में मिल जाएगी। नो ज्वेलरी लुक संग अटायर को पूरा करें। 

Image credits: insta

अंबानी से कम नहीं रतन टाटा का घर, Antilia को देता है टक्कर

सहेली की शादी में लगेंगी पटाखा, Tiger 3 की जोया के 7 लहंगा करें ट्राई

शुभमन गिल की हसीन बहन, खूबसूरती में देती है सारा तेंदुलकर को टक्कर

'Excuse Me' पहली मुलाकात में विराट कोहली पर भड़की अनुष्का शर्मा