Lifestyle

ज़ुल्फ़ लगेंगी रेशम के जाल, फॉलो करें सोनम कपूर के हेयर टिप्स

Image credits: our own

सोनम जैसे बाल हर लड़की की ख्वाहिश होती है

सोनम की पर्सनालिटी का सबसे खूबसूरत हिस्सा हैं उनके सिल्की बाल (Sonam Kapoor Hair) और ऐसे खूबसूरत बालों की चाहत सभी लड़कियों को होती है। 

Image credits: our own

अपने बालों का खास ख्याल रखती हैं सोनम

(Sonam Kapoor)  सोनम ने कुछ समय पहले अपने सारे हेयर केयर सीक्रेट्स शेयर किए और बताया कि कैसे रखती हैं वे अपने बालों को हेल्दी और चमकीले।

Image credits: our own

सुंदर बालों के लिए अंदर से रखना होता है ख्याल

सोनम का मानना  है कि अंदर से  हेल्दी है वही बाहर से भी हेल्दी और खूबसूरत दिखायी देगा। इसीलिए, सोनम अपने बालों को भीतर से भी हेल्दी बनाने के लिए उनके पोषण का खास ख्याल रखती हैं। 

Image credits: our own

नारियल का तेल और आलमंड आयल लगाती हैं सोनम

सोनम कपूर अपने बालों में  नारियल के तेल (Coconut Oil) बादाम के तेल (Almond Oil) और विटामिन ई ऑयल (Vitamin E Oil) का मिश्रण बना कर  मसाज करती हैं। 

Image credits: our own

हीट प्रोटेक्शन का इस्तेमाल

सोनम  बालों को डैमेज से बेजान होने से  बचाने के लिए हीट प्रोटेक्शन सीरम का भी इस्तेमाल करती हैं। 

Image credits: our own

लोबान का इस्तेमाल

बालों की दुर्गन्ध दूर करने के लिए सोनम लोबान (frankincense) को सुलगाकर उसके धुएं से बालों को सेंक देती हैं। इससे बालों में एक नयी फ्रेशनेस आ जाती है।

Image credits: our own

हफ्ते  में 2 बार करती हैं सोनम शैम्पू

वीक में  2 बार बालों को शैम्पू करती हैं सोनम और दूसरों को भी ऐसा करने की सलाह देती हैं। क्योंकि इससे स्कैल्प (Scalp) और बालों पर जमा गंदगी साफ हो जाती है और बाल चिपचिपे नहीं दिखते।

Image credits: our own

ड्रग्स से खतरनाक सांप के जहर का नशा,शरीर का ये हिस्सा होता है डैमेज

पढ़ाई से पैसे तक सारा तेंदुलकर के आगे कहीं नहीं टिकते शुभमन गिल !

ननद होगी जलकर राख,कॉपी करें कुंडली भाग्य की प्रीता की 10 साड़ी डिजाइन

अंबानी से कम नहीं रतन टाटा का घर, Antilia को देता है टक्कर