Lifestyle

ड्रग्स से खतरनाक सांप के जहर का नशा,शरीर का ये हिस्सा होता है डैमेज

Image credits: our own

कितना खतरनाक है सांप के जहर का नशा ?

बीते कई दिनों से रेव पार्टियों में नशे के लिए सांप के जहर का इस्तेमाल बढ़ रहा है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि क्या असल में सांप का जहर नशे का प्रभाव देता है?

Image credits: our own

शराब से बिल्कुल अलग है सांप के जहर का नशा

मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं, सांप के जहर का नशा शराब या फिर अन्य नशे जैसा नहीं होता है। जहर का नशा सीधे दिमाग पर असर डालता है।

Image credits: our own

8 से 10 दिन तक रहता है असर

जो व्यक्ति सांप के जहर का नशा करता है उसके शरीर पर सीधा असर मस्तिष्क और‌ तंत्रिका तंत्र पर पड़ता है। इसका असर 8 से 10 दिनों तक रहता है।
 

Image credits: our own

सांप के जहर में होता है खास तरह का केमिकल

कई बार ये बात सामने आ चुकी है कि सांप के जहर में ऐसे कई केमिकल होते हैं जो खास तरह का अनुभव देते हैं जिससे शरीर एनर्जेटिक हो जाता है ‌।
 

Image credits: our own

अल्कोहल के साथ लिया जाता है सांप का जहर

कोई सीधे सांप का जहर नहीं पी सकता इसलिए कुछ बूंद को शराब में मिलकर इसका नशा किया जाता है।

Image credits: our own

सांप में पाया जाता है न्यूरोटॉक्सीन

सांप के जहर के अंदर मिलने वाला न्यूरोटॉक्सीन इंसान के तंत्र का तंत्र को क्षति पहुंचाता है जिससे इंसान अलग अनुभव करता है।

Image credits: our own

नशे के लिए हर सांप का जहर नहीं होता उपयोगी

बता दें,हर सांप का जहर नशे के लिए नहीं होता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में हरे सांप, कोबरा, कुरैत जैसे सांपों के जहर का यूज किया जाता है।

Image credits: our own
Find Next One