Lifestyle
बीते कई दिनों से रेव पार्टियों में नशे के लिए सांप के जहर का इस्तेमाल बढ़ रहा है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि क्या असल में सांप का जहर नशे का प्रभाव देता है?
मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं, सांप के जहर का नशा शराब या फिर अन्य नशे जैसा नहीं होता है। जहर का नशा सीधे दिमाग पर असर डालता है।
जो व्यक्ति सांप के जहर का नशा करता है उसके शरीर पर सीधा असर मस्तिष्क और तंत्रिका तंत्र पर पड़ता है। इसका असर 8 से 10 दिनों तक रहता है।
कई बार ये बात सामने आ चुकी है कि सांप के जहर में ऐसे कई केमिकल होते हैं जो खास तरह का अनुभव देते हैं जिससे शरीर एनर्जेटिक हो जाता है ।
कोई सीधे सांप का जहर नहीं पी सकता इसलिए कुछ बूंद को शराब में मिलकर इसका नशा किया जाता है।
सांप के जहर के अंदर मिलने वाला न्यूरोटॉक्सीन इंसान के तंत्र का तंत्र को क्षति पहुंचाता है जिससे इंसान अलग अनुभव करता है।
बता दें,हर सांप का जहर नशे के लिए नहीं होता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में हरे सांप, कोबरा, कुरैत जैसे सांपों के जहर का यूज किया जाता है।