Lifestyle

Antilia से कम नहीं ईशा अंबानी का घर 'गुलिता' नौकरों के लिए...

Image credits: social media

दुनिया का सबसे महंगा घर Antilia

अंबानी फैमिली का आशियाना Antilia दुनिया का सबसे महंगा घर हैं। मुकेश अंबानी के घर के चर्च देश नहीं बल्कि दुनिया में होते हैं लेकिन अब Antilia को भी एक घर टक्कर दे रहा है।

Image credits: social media

Antilia से कम नहीं ईशा अंबानी का घर

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी पति आनंद पीरामल के साथ रहती हैं। उनके बंगले का नाम गुलिता है जो Antilia से कम नहीं है। 

Image credits: social media

2018 में हुई थी ईशा अंबानी की शादी

ईशा अंबानी की शादी 2018 में हेल्थकेयर बिजनेस ग्रुप पीरामल के मालिक अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से हुई थी। पीरामल फैमिली देश की अरबपति फैमिली है।

Image credits: social media

आनंद ने ईशा को दिया स्पेशल गिफ्ट

रिपोर्ट्स की मानें तो आनंद पीरामल ने शादी के बाद पत्नी ईशा अंबानी को गुलिता बंगला गिफ्ट किया था। जो अरब सागर के सामने 50 हजार स्क्वायर फीट में फैला हुआ है। 

Image credits: social media

कैसा दिखता है गुलिता हाउस ?

ईशा अंबानी का घर गुलिता पांच मंजिला है। यहां पर हर चीज लग्जरी है। ऊंचे रूफटॉप से लेकर यहां हर कमरे में लग्जरी और भव्य झूमर लगे हैं। जिसे हर कोई निहारता रह जाए।

Image credits: social media

लंदन के डिजाइनर बनाया गुलिता

आनंद पीरामल ईशा के लिए सपनों का घर बनवाना चाहते थे गुलिता उसकी तरह है। जिसे लंदन के डिजाइनर ने खास तरह से तराश कर तैयार किया है। 

Image credits: social media

इन सुविधाओं से लैस हैं गुलिता

गुलिता में हर लग्जरी सुविधा मौजूद हैं। पांच मंजिला घर में तीन बेसमेंट,डाइनिंग रूम्स, पर्सनल थियेटर से लेकर आउटडोर पूल जैसी कई लग्जरी सुविधाएं हैं। 
 

Image credits: social media

नौकरों के लिए क्वार्टर

ईशा अंबानी के घर की भव्यता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है यहां नौकरों के लिए भी अलग से क्वार्टर बनाए गए हैं ताकि वह आराम से रहकर काम कर सकें।
 

Image credits: social media

कितनी है गुलिता की कीमत

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के इस आलीशान घर की कीमत 450 करोड़ रुपए हैं जो वर्ली एरिया में स्थित है। यहां से अरब सी का शानदार नजारा दिखता है। 
 

Image credits: social media

कर्वी फिगर पर Sexy लगेंगे Bhumi Pednekar के 10 ब्लाउज डिजाइन

इन 7 सात सस्ती साड़ियों में भी लगेंगी हुस्न परी, जरूर करें Try

पापा के ट्रेनर पर हार बैठी दिल,अब रचाने जा रही रॉयल शादी

इस देश में लगता दुल्हन बाजार,पैसा देकर बीवी खरीदते हैं लोग