भाई की शादी में लगेंगी दिलदार ननद,चुनें Isha Ambani सा लहंगा-साड़ी लुक
Hindi

भाई की शादी में लगेंगी दिलदार ननद,चुनें Isha Ambani सा लहंगा-साड़ी लुक

भाई की शादी में ईशा का नया लुक
Hindi

भाई की शादी में ईशा का नया लुक

ईशा अंबानी नया लहंगा लुक खूबसूरत दिख रहा है। ईशा के लहंगे में कुंदन, क्रिस्टल, फ्रेंच नॉट्स और जरदोजी वर्क किया गया है। कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज और दुपट्टे संग ईशा ने लुक पूरा किया। 

Image credits: instagram
साउथ इंडियन ब्राइडल लुक
Hindi

साउथ इंडियन ब्राइडल लुक

अनंत-राधिका की हल्दी में ईशा अंबानी ने साउथ इंडियन दुल्हन की तरह लहंगा पहना और बालों की चोटी के साथ गजरा लगाया। शादी फंक्शन के लिए ईशा के इस लुक को रिक्रिएट कर सकते हैं।

Image credits: instagram
ब्लू साड़ी सिल्वर ब्लाउज
Hindi

ब्लू साड़ी सिल्वर ब्लाउज

ईशा अंबानी के इटेलियन फैशन हाउस शिआपरेली डिजाइनर साड़ी वाकई कमाल लगी। ईशा की ब्लू कलर की साड़ी के लुक को आप भी सीक्वेस वर्क वाले ब्लाउज संग रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

ऑरेंज कलर एम्ब्रॉयडरी साड़ी

ईशा अंबानी ने मामेरू फंक्शन में ऑरेंज कलर का लहंगा स्टाइल साड़ी वियर किया था। आप भी ऑरेंज रेड शेड वाली साड़ी में गोल्ड जरी वर्क चुन ईशा जितनी खूबसूरत दिख सकती हैं।  

Image credits: instagram
Hindi

हैवी एम्ब्रॉडरी लहंगा

ईशा अंबानी ने डिजाइन कस्टम मेड लहंगा वियर किया है। एक्सपेंसिव स्टोन और थ्रेड एम्ब्रॉयडरी से सजे इस लहंगे की तरह आप भी रेड और सिल्वर एम्ब्रायडरी वर्क लहंगा चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

सिल्वर वर्क लहंगे को करें रिक्रिएट

ईशा अंबानी ने भाई के संगीत में एमराल्ड जड़ा लहंगा स्कर्ट कैरी किया था। आप इसी स्टाइल में लहंगा खरीग सकती हैं। सिल्वर वर्क लहंगे में ग्रीन चोली चुन कुछ हद तक ऐसा लुक पा सकते हैं। 

Image credits: instagram

न जिम न डाइटिंग,अब इंजेक्शन से घटेगी चर्बी, मिली इस ड्रग को मंजूरी

Isha Ambani की कॉपी करती दिखीं राधिका! मांगकर पहनी सास की जूलरी

छा गई राधिका मर्चेंट की फ्लावर आर्ट जूलरी,कटरीना-कियारा कर चुकी वियर

Emerald नेकलेस की गजब अदला-बदली करती हैं ईशा अंबानी और नीता अंबानी