Lifestyle
अनहेल्दी लाइफस्टाइल से वजन बढ़ जाता है। जिसके बाद डाइटिंग,घंटों वर्कआउट के बाद लोग वापस फिगर में लौट पाते हैं लेकिन कहा जाए कि आप दवाई के जरिए भी वजन घटा सकते हैं।
यूरोपीय देशों में वेटलॉस के लिए दवा का यूज किया जाता है लेकिन अब भारत में भी आप मेडीसिन के जरिए वजन घटा सकते हैं। इस दवा के लिए ये अब मंजूरी मिल गई है।
(ट्रल ड्रग स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन) ने विदेशों में यूज होने वाली Tirzepatide को मंजूरी दी। दवा का निर्माण इली लिली कंपनी ने किया ये Mounjaro-Zepbound ब्रांड से जान जाती है।
अमेरिका में जंकफूड से मोटापा चरम पर है। यूथ से लेकर वृद्ध तक मोटापे का शिकार हो रहे हैं। इसी बीच 2023 में अमेरिकन सरकार ने Zepbound दवा को मंजूरी दे दी थी।
CDSCO की मंजूरी के बाद ड्रग कंटोलर ऑफ इंडिया की मंजूरी का इंतजार है। जिसके बाद ये दवा भारतीय लोगों के लिए उपलब्ध हो जाएगी। इसे इंजेक्शन के रूप में लगाया जाता है।
CDSCO ने सिंगल डोज वायल 2.5 तो MG-12.5 तक 6 डिफरेंट डोज वाले इंजेक्शन को मूंजरी दी है। ट्रायल के अनुसार Tirzepatide इंजेक्शन लेने से 72 हफ्ते में 18% तक वेटलॉस किया जा सकता है।
ये इंजेक्शन हर कोई नहीं ले सकता,मोटापा इंटेंस होने और डॉक्टरों की गंभीर सलाह के बाद ही ये इंजेक्शन दिया जा सकता है,जिन्हें पैंक्रियाज,थायराड है वह ये इंजेक्शन नहीं ले सकते।
न्यूज 18 की रिपोर्ट् के अनुसार में भारत में मंजूरी पाने वाली इस वेटलॉस की दवा के एक इंजेक्शन की कीमत 1500 की करीब होगी जो आम नागरिकों के हिसाब से बेहद ज्यादा है।