Hindi

न जिम न डाइटिंग,अब इंजेक्शन से घटेगी चर्बी, मिली इस ड्रग को मंजूरी

Hindi

वेटलॉस के लिए नहीं होगी जद्दोजहद

अनहेल्दी लाइफस्टाइल से वजन बढ़ जाता है। जिसके बाद डाइटिंग,घंटों वर्कआउट के बाद लोग वापस फिगर में लौट पाते हैं लेकिन कहा जाए कि आप दवाई के जरिए भी वजन घटा सकते हैं। 
 

Image credits: Pinterest
Hindi

अब दवाई के जरिए घटाएं वजन

यूरोपीय देशों में वेटलॉस के लिए दवा का यूज किया जाता है लेकिन अब भारत में भी आप मेडीसिन के जरिए वजन घटा सकते हैं। इस दवा के लिए ये अब मंजूरी मिल गई है। 
 

Image credits: our own
Hindi

किस वेटलॉस मेडिसिन को मंजूरी ?

 (ट्रल ड्रग स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन) ने विदेशों में यूज होने वाली Tirzepatide को मंजूरी दी। दवा का निर्माण इली लिली कंपनी ने किया ये Mounjaro-Zepbound ब्रांड से जान जाती है।
 

Image credits: our own
Hindi

अमेरिका में जेपबॉन्ड को मंजूरी

अमेरिका में जंकफूड से मोटापा चरम पर है। यूथ से लेकर वृद्ध तक मोटापे का शिकार हो रहे हैं। इसी बीच 2023 में अमेरिकन सरकार ने Zepbound दवा को मंजूरी दे दी थी। 

Image credits: Getty
Hindi

इंजेक्शन के रूप में मिलेगी दवा

CDSCO की मंजूरी के बाद ड्रग कंटोलर ऑफ इंडिया की मंजूरी का इंतजार है। जिसके बाद ये दवा भारतीय लोगों के लिए उपलब्ध हो जाएगी। इसे इंजेक्शन के रूप में लगाया जाता है।

Image credits: pinterest
Hindi

CDSCO ने इन डोज की दी मूंजरी

CDSCO ने सिंगल डोज वायल 2.5 तो MG-12.5 तक 6 डिफरेंट डोज वाले इंजेक्शन को मूंजरी दी है। ट्रायल के अनुसार Tirzepatide इंजेक्शन लेने से 72 हफ्ते में 18% तक वेटलॉस किया जा सकता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

हर कोई नहीं ले सकता इजेक्शन

ये इंजेक्शन हर कोई नहीं ले सकता,मोटापा इंटेंस होने और डॉक्टरों की गंभीर सलाह के बाद ही ये इंजेक्शन दिया जा सकता है,जिन्हें पैंक्रियाज,थायराड है वह ये इंजेक्शन नहीं ले सकते।
 

Image credits: Pinterest
Hindi

कितने में लगेगा वेटलॉस का इंजेक्शन

न्यूज 18 की रिपोर्ट् के अनुसार में भारत में मंजूरी पाने वाली इस वेटलॉस की दवा के एक इंजेक्शन की कीमत 1500 की करीब होगी जो आम नागरिकों के हिसाब से बेहद ज्यादा है। 

Image credits: Pinterest

Isha Ambani की कॉपी करती दिखीं राधिका! मांगकर पहनी सास की जूलरी

छा गई राधिका मर्चेंट की फ्लावर आर्ट जूलरी,कटरीना-कियारा कर चुकी वियर

Emerald नेकलेस की गजब अदला-बदली करती हैं ईशा अंबानी और नीता अंबानी

ससुराल में पूछेंगे दाम,जब पहनकर इतराएंगी Radhika Merchant से 8 ब्लाउज