भाभियों के आगे ननद Isha Ambani के ठाठ, पहना 700 करोड़ का नेकलेस!
Hindi

भाभियों के आगे ननद Isha Ambani के ठाठ, पहना 700 करोड़ का नेकलेस!

ईशा अंबानी ने रिपीट की वेडिंग जूलरी
Hindi

ईशा अंबानी ने रिपीट की वेडिंग जूलरी

छोटे भाई अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन ननद ईशा भाभियों श्लोका-राधिका दोनों पर भारी पड़ी। उनका रॉयल लुक हर कोई देखता रह गया। वहीं एथनिक लुक के साथ ईशा ने वेडिंग जूलरी रिपीट की।

Image credits: insta
700 करोड़ के हार में ईशा अंबानी
Hindi

700 करोड़ के हार में ईशा अंबानी

ईशा अंबानी ने अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन में अपनी वेडिंग जूलरी रिपीट की थी। DNA की रिपोर्ट् के मुताबिक, ईशा अंबानी के डायमंड हार की कीमत 500-700 करोड़ है।

Image credits: insta
ईशा अंबानी ने पहना रत्नों से बना ब्लाउज
Hindi

ईशा अंबानी ने पहना रत्नों से बना ब्लाउज

ईशा अंबानी का ब्लाउज रूबी,डायमंड,गुजरात और राजस्थान के बेशकीमती रत्नों से तैयार किया गया है। ईशा ने फैशन की नई स्टेटमेंट दी है। रत्नों से बना ब्लाउज देख हर कोई शॉक्ड हो गया। 

Image credits: insta
Hindi

ईशा अंबानी का वेडिंग लुक

अनंत अंबानी से पहले 2018 में ईशा अंबानी की शादी हुई थी। उन्होंने अबू जानी और संदीप खोसला का डिजाइन किया लहंगा पहना था। यहां पर वह सेम डायमंड नेकलेस में दिख रही हैं। 

Image credits: insta
Hindi

ईशा अंबानी का 90 करोड़ का लहंगा

ईशा अंबानी ने दुनिया का सबसे लहंगा पहना था। उनके लहंगे की कीमत 90 करोड़ पर थी। जिसमें सोने और चांदी का वर्क था। ईशा ने दुपट्टे के लिए नीता अंबानी की 35 साल पुरानी रेड साड़ी ली थी।

Image credits: insta
Hindi

आनंद पीरामल संग ईशा अंबानी की शादी

ईशा अंबानी ने पीरामल ग्रुप के बेटे आनंद पीरामल से शादी की थी। आनंद पीरामल और ईशा की केमिस्ट्री देखते बनती है। दोनों कृष्णा और आदिया जुड़वा बच्चों के मां-बाप है। 

Image credits: insta
Hindi

मुकेश अंबानी ने खर्च किए 700 करोड़

ईशा अंबानी की शादी देश की सबसे महंगी शादी है जिसमें 700 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। वहीं अनंत अबानी के प्री वेडिंग मे 1200 करोड़ खर्च हुए जबकि शादी 12 जुलाई को है। 

Image credits: insta

30+ में बरकरार रहेगा जलवा,वियर करें Janhvi Kapoor के 10 ब्लाउज

ज्वेलरी नहीं ईशा अंबानी का सोना-हीरा जड़ाऊ ब्लाउज उड़ा देखा आपके होश!

खिड़की से छुप कर देखेगी पड़ोसन ! मौनी रॉय की 9 साड़ियों में लगेंगी कयामत

MahaShivratri पर दिखेंगी सबसे अलग,पहनें Karisma Kapoor के 10 सूट