12 बेडरूम, 24 बाथरूम, जिम,सैलून- क्यों बेचना पड़ा ईशा अम्बानी को घर ?
Image credits: our own
आलीशान घर को बेचे जाने को लेकर चर्चा में ईशा अम्बानी
ईशा अम्बानी एक बार फिर चर्चा में है , और इस बार अपने आलीशान घर को बेचे जाने को लेकर वो टॉक ऑफ़ द टाउन बनी हुई हो
Image credits: our own
38,000 वर्ग फुट में है घर
ईशा का ये आलीशान बंगला बेवर्ली हिल्स के ठीक बीच में मौजूद 38,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है। इसमें 12 बेडरूम, 24 बाथरूम, इनडोर पिकलबॉल कोर्ट, जिम, सलून, स्पा, एइन्फिनिटी पूल हैं।
Image credits: our own
500 करोड़ से अधिक में जेनिफर ने खरीदा है ये घर
इस आलीशान घर पिछले जून में जेनिफर लोपेज़ और और बेन एफ्लेक ने कथित तौर पर इसे $61 मिलियन या कहें कि 500 करोड़ से अधिक में इसे खरीदा था।
Image credits: our own
ईशा अंबानी ने अपनी प्रेग्नेंसी का समय यहीं बिताया था
ईशा अंबानी ने अपनी प्रेग्नेंसी का ज्यादातर समय यहीं लॉस एंजेलिस की इसी हवेली में बिताया। ईशा ने 2018 में बिजनेसमैन आनंद पीरामल से शादी की थी
Image credits: our own
1000 करोड़ की हवेली में रहती हैं ईशा
आनंद के माता-पिता ने उन्हें मुंबई में बांद्रा-वर्ली सी लिंक के सामने 50,000 स्क्वायर फुट में फैली और 1,000 करोड़ की एक शानदार हवेली (Guita) उन्हें गिफ्ट की थी ।
Image credits: our own
ईशा ने ये घर प्रियंका चोपड़ा को भी दिया था
ईशा ने अपना घर अपनी दोस्त प्रियंका चोपड़ा को भी दिया था, जिन्होंने पिछले साल जनवरी में यहां पैन नलिन की 2021 गुजराती अपकमिंग 'छेलो शो' की स्क्रीनिंग की मेजबानी की थी।
Image credits: our own
क्यों बेचा घर
ईशा ने ये घर क्यों बेचा इसका खुलासा उन्होंने आज तक नहीं किया लेकिन शुभचिंतक ज़रूर ये जानना चाहते हैं