Lifestyle

12 बेडरूम, 24 बाथरूम, जिम,सैलून- क्यों बेचना पड़ा ईशा अम्बानी को घर ?

Image credits: our own

आलीशान घर को बेचे जाने को लेकर चर्चा में ईशा अम्बानी

ईशा अम्बानी एक बार फिर चर्चा में है , और इस बार अपने आलीशान घर को बेचे जाने को लेकर वो टॉक ऑफ़ द टाउन बनी हुई हो 

 

Image credits: our own

38,000 वर्ग फुट में है घर

ईशा का ये आलीशान बंगला  बेवर्ली हिल्स के ठीक बीच में मौजूद  38,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है। इसमें 12 बेडरूम, 24 बाथरूम, इनडोर पिकलबॉल कोर्ट, जिम, सलून, स्पा, एइन्फिनिटी पूल हैं।

Image credits: our own

500 करोड़ से अधिक में जेनिफर ने खरीदा है ये घर

इस आलीशान  घर पिछले जून में  जेनिफर लोपेज़ और और बेन एफ्लेक ने कथित तौर पर इसे $61 मिलियन या कहें कि 500 करोड़ से अधिक में इसे खरीदा था। 

Image credits: our own

ईशा अंबानी ने अपनी प्रेग्नेंसी का समय यहीं बिताया था

 ईशा अंबानी ने अपनी प्रेग्नेंसी का ज्यादातर समय यहीं लॉस एंजेलिस की इसी हवेली में बिताया। ईशा ने 2018 में बिजनेसमैन आनंद पीरामल से शादी की थी 

 

Image credits: our own

1000 करोड़ की हवेली में रहती हैं ईशा

आनंद के माता-पिता  ने उन्हें मुंबई में बांद्रा-वर्ली सी लिंक के सामने 50,000 स्क्वायर फुट में फैली और 1,000 करोड़ की एक शानदार हवेली (Guita) उन्हें गिफ्ट की थी ।

 

 

Image credits: our own

ईशा ने ये घर प्रियंका चोपड़ा को भी दिया था

ईशा ने अपना  घर अपनी दोस्त प्रियंका चोपड़ा को भी दिया था, जिन्होंने पिछले साल जनवरी में यहां पैन नलिन की 2021 गुजराती अपकमिंग 'छेलो शो' की स्क्रीनिंग की मेजबानी की थी। 

Image credits: our own

क्यों बेचा घर

ईशा ने ये घर क्यों बेचा इसका खुलासा उन्होंने आज तक नहीं किया लेकिन शुभचिंतक ज़रूर ये जानना चाहते हैं 

Image credits: our own

मोटी बाजू दिखेगी पतली, वियर करें Anupamaa के 8 Blouse Designs

लग्जीरियस लाइफ जीते हैं टीवी के राम Arun Govil , जानिए नेट वर्थ

जहां बिताया प्रेगनेंसी टाइम,उस घर को बेचने को मजबूर हुईं Isha Abani

इन देशों में आए सबसे ज्यादा भूकंप, घूमने जाने से पहले पढ़ लें यहां...