Lifestyle
अनुपमा ने क्रीम फ्लोरल साड़ी संग गोल्डन रेड एंब्रॉयडरी का ब्लाउज पहना है। अगर आपके बाजू मोटे हैं तो सेमी स्लीव में ये डिजाइन सिलवाएं। ये स्टाइलिश और हाथों को मोटा भी नहीं दिखाता।
फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइन का फैशन नया नहीं है। अनुपमा ने सीक्वेंस वर्क साड़ी संग इसे पेयर किया है। आपके बाजू मोटे हैं तो आप फुल स्लीव में रफल-बेल स्लीव्स लगावकर रिक्रिएट कर सकती हैं।
रुपाली गांगुली ने वी नेक डिजाइन में स्कैल्प बॉर्डर ब्लाउज पहना है। बाजू मोटी हैं तो आप वन थर्ड स्लीव या फिर बर्फी कट डिजाइन चुन सकती हैं। ये हाथों को पतला दिखाता है।
बाजू मोटे हैं तो ब्रेस्ट भी ज्यादा होगा। आप अनुपमा की तरह वी नेक ब्लाउज ज्यादा पेयर करें और ऑफ शोल्डर ब्लाउज अवॉइड करें। फुल स्लीव वी नेक डिजाइन में डिजाइन ब्लाउज सिलवा सकती हैं।
ब्रोकेड डिजाइन ब्लाउज भी मोटी बाजू वाली महिलाओं पर खूब खिलते हैं। आप वन थर्ड या फिर सेमी स्लीव्स में इसे वियर कर सकती हैं। कोशिश करें शोल्डर की डिजाइन ब्रॉड न हो।
वेलवेट ब्लाउज डिजाइन सदाबहार होते हैं। अगर बाजू मोटी हैं तो आप इसे वियर सकती हैं तो स्टाइलिश लगने के साथ हाथों को पतला दिखाते हैं। आप रेडीमेड-टेलर दोनों से इसे खरीद सकती हैं।
मोटी बाजू वाली महिलाओं को ज्यादातर डार्क कलर के ब्लाउज पहनने चाहिए। ये बाजू को पतला दिखाते हैं। थ्रेड वर्क में भी आप यू नेक डिजाइन में टेलर से शानदार ब्लाउज सिलवा सकती हैं।