Lifestyle

मोटी बाजू दिखेगी पतली, वियर करें Anupamaa के 8 Blouse Designs

Image credits: insta

गोल्डन एंब्रायडरी ब्लाउज

अनुपमा ने क्रीम फ्लोरल साड़ी संग गोल्डन रेड एंब्रॉयडरी का ब्लाउज पहना है। अगर आपके बाजू मोटे हैं तो सेमी स्लीव में ये डिजाइन सिलवाएं। ये स्टाइलिश और हाथों को मोटा भी नहीं दिखाता। 

Image credits: insta

फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइन

फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइन का फैशन नया नहीं है। अनुपमा ने सीक्वेंस वर्क साड़ी संग इसे पेयर किया है। आपके बाजू मोटे हैं तो आप फुल स्लीव में रफल-बेल स्लीव्स लगावकर रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: insta

स्कैल्प बॉर्डर सेमी ब्लाउज डिजाइन

रुपाली गांगुली ने वी नेक डिजाइन में स्कैल्प बॉर्डर ब्लाउज पहना है। बाजू मोटी हैं तो आप वन थर्ड स्लीव या फिर बर्फी कट डिजाइन चुन सकती हैं। ये हाथों को पतला दिखाता है। 

 

 

Image credits: insta

वी नेक ब्लाउज डिजाइन

बाजू मोटे हैं तो ब्रेस्ट भी ज्यादा होगा। आप अनुपमा की तरह वी नेक ब्लाउज ज्यादा पेयर करें और ऑफ शोल्डर ब्लाउज अवॉइड करें। फुल स्लीव वी नेक डिजाइन में डिजाइन ब्लाउज सिलवा सकती हैं।

Image credits: insta

ब्रोकेड डिजाइन ब्लाउज

ब्रोकेड डिजाइन ब्लाउज भी मोटी बाजू वाली महिलाओं पर खूब खिलते हैं। आप वन थर्ड या फिर सेमी स्लीव्स में इसे वियर कर सकती हैं। कोशिश करें शोल्डर की डिजाइन ब्रॉड न हो। 

Image credits: instagram

वेलवेट ब्लाउज डिजाइन

वेलवेट ब्लाउज डिजाइन सदाबहार होते हैं। अगर बाजू मोटी हैं तो आप इसे वियर सकती हैं तो स्टाइलिश लगने के साथ हाथों को पतला दिखाते हैं। आप रेडीमेड-टेलर दोनों से इसे खरीद सकती हैं।

Image credits: insta

थ्रेड वर्क ब्लाउज डिजाइन

मोटी बाजू वाली महिलाओं को ज्यादातर डार्क कलर के ब्लाउज पहनने चाहिए। ये बाजू को पतला दिखाते हैं। थ्रेड वर्क में भी आप यू नेक डिजाइन में टेलर से शानदार ब्लाउज सिलवा सकती हैं।

Image credits: instagram

लग्जीरियस लाइफ जीते हैं टीवी के राम Arun Govil , जानिए नेट वर्थ

जहां बिताया प्रेगनेंसी टाइम,उस घर को बेचने को मजबूर हुईं Isha Abani

इन देशों में आए सबसे ज्यादा भूकंप, घूमने जाने से पहले पढ़ लें यहां...

शराब का एक घूंट पहुंचते शरीर में मच जाती है हलचल, लिवर में गंभीर असर