Lifestyle

कॉपी करें Janhvi Kapoor के Hot ब्लाउज डिजाइन, लगेंगी कमसिन कली

Image credits: our own

हॉल्टर नेक ब्लाउज

आपके वॉर्डरोब में जाह्नवी कपूर की तरह हॉल्टर नेक ब्लाउज जरूर होना चाहिए। सेक्विन साड़़ी के साथ ऐसे ब्लाउज परफेक्ट रहते हैं। आप सिल्वर ज्वेलरी के साथ लुक कंप्लीट कर सकती हैं। 

Image credits: our own

बैकलेस ब्लाउज

इन दिनों बैकलेस डोरी ब्लाउज ड्रेंड में हैं। लहंगे के साथ ये ब्लाउज डिजाइन खूब जंचते हैं। आप मार्केट से रेडमेड या फिर टेलर से सेम पैटर्न ब्लाउज बनवा सकती हैं। 

Image credits: our own

यू शेप ब्लाउज

आप रिवीलिंग ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं तो जाह्नवी के यू शेप ग्रीन ब्लाउज से इंसिप्रेशन लें। फ्रंट में सेक्सी लुक देने के साथ ये बैक में सुंदर डिजाइन देता है। 

Image credits: our own

ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन

ऑफ शोल्डर ब्लाउज आप लहंगे और स्कर्ट के साथ वियर करें। इन ब्लाउज के साथ ज्वेलरी की जरुरत नहीं पड़ती। अगर आपके घर में भी जल्द शादी फंक्शन होने वाला है तो इसे ट्राई करें। 

Image credits: our own

हार्टशेप ब्लाउज डिजाइन

सिंपल साड़ी के साथ जाह्ववी का हार्टशेप ब्लाउज डिजाइन पहनें। आप ग्लॉसी मेकअफ से ग्लैमरस लुक पा सकती हैं। ऐसे ब्लाउज आपको ऑनलाइन मिल जाएंगे। 

Image credits: our own

एंब्रॉयडरी स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

हैवी एंब्रॉयडरी स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज आउटफिट में जान फूंक देते हैं। इस ब्लाउज को साड़ी के साथ वियर करें। मेकअप मिनिमल और कर्ल हेयर आपको सुंदर लुक देगा। 

Image credits: our own

ब्रालेट ब्लाउज

यंग गर्ल्स हो या मेरिड सबकी च्वाइस ब्रालेट ब्लाउज है। आप सिंपल-हैवी साड़ियों के साथ ब्रालेट ब्लाउज पेयर करें। मेकअप न्यूड रखिएगा। हैवी लुक के लिए इयररिंग्स पहन सकती हैं। 

Image credits: our own

शिमरी ब्लाउज

बाी टाउन में शिमरी ब्लाउज सेंटर ऑफ अट्रेक्सन हैं। आप पार्टी में गोल्डन स्लीवलेस शिमरी ब्लाउज पहनकर महफिल लूट सकती हैं। 

Image credits: insta

43 की उम्र में लगेंगी 23 की.. फॉलो करें Kareena Kapoor की डाइट प्लान

दोस्त कहेंगे- उफ्फ पटाखा! जब पहनेंगी Manisha Rani के 9 आउटफिट

दिवाली की छुट्टियों को बनाएं यादगार,10 हजार में घूमें ये 6 हिल स्टेशन

लोग कहेंगे उफ़ माशाअल्लाह! जब दिवाली में पहनेगी सारा अली खान के सूट