जाह्नवी कपूर जिम, पिलाटे या योग के दौरान एक से बढ़कर एक आउटफिट्स पहनती हैं। आप भी जाह्नवी की तरह योगा के दौरान मटैलिक क्रॉप जैकेट एंड शॉर्ट्स पहन ग्लैमरस दिख सकती हैं।
Image credits: Viral Bhayani
Hindi
टाइट्स विद स्पोर्ट्स ब्रा
योगा सेशन के दौरान ढीले कपड़े के बजाय जानवी कपूर की तरह फिट कपड़े पहनें। आप ब्रैस्ट को सपोर्ट देने के लिए स्पोर्ट्स ब्रा जरूर वियर करेंष
Image credits: Viral Bhayani
Hindi
क्रॉप टॉप लुक
पिलाटे की शौकीन जाह्नवी की फिट ब्लैक क्रॉप टॉप को भी योगा सेशन के दौरान पहना जा सकता है। आप चाहे तो शॉर्ट्स की जगह लैगिंग वियर कर सकती हैं।
Image credits: Viral Bhayani
Hindi
कटआउट ब्रा विद शॉर्ट्स
जाह्नवी कपूर की कट आउट स्पोर्ट्स ब्रा वाकई ग्लैमरस लुक दे रही है। आप ऐसी ड्रेस के साथ एक जैकेट जरूर रखें आसानी से बाहर निकल सके।
Image credits: Viral Bhayani
Hindi
नेट जैकेट टॉप लिद स्पोर्ट्स ब्रा
जाह्नवी कपूर ने प्रिंटेड स्पोर्ट्स ब्रा के ऊपर नेट जैकेट टॉप वियर की है। फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए आप भी ऑनलाइन नेट जैकेट टॉप परचेज कर सकती हैं।
Image credits: Viral Bhayani
Hindi
लेदर शॉर्ट्स
योग के दौरान लुक को कैसे एनहेंस किया जाए, यह जाह्नवी कपूर को बहुत अच्छे से पता है। जाह्नवी ने स्पोर्ट्स ब्रा के साथ लेदर शॉट्स कैरी किया है।