Lifestyle

शिल्पा का होटल,यूनिक ड्रेस और 50 लोग,ऐसे होगी Sonakshi Sinha की शादी

Image credits: instagram/Zaheer Iqbal

23 जून को शादी करेंगी सोनाक्षी सिन्हा

दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा 23 जून को बॉयफ्रेंड जाहिर इकबाल संग शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। शादी-रिसेफ्शन का वेन्यू सामने आ गया है। दोनों शिल्पा शेट्टी के होटल में शादी करेंगे।

Image credits: Instagram

शिल्पा के होटल Bastian में शादी

सोनाक्षी ने स्पेशल डे के लिए शिल्पा शेट्टी का बांद्रा के कोहिनूर टॉवर में स्थित होटल Bastian चुना है। जो 5 स्टार सुख-सुविधाओं से लैस है। ये रेस्टोरेंट मुंबई में खूब फेमस है। 

Image credits: instagram

बेहद खास है होटल बस्टियन

खासियत की बात करें तो शिल्पा शेट्टी का ये होटल टॉप फ्लोर पर स्थित है। जहां से अरेबियन सी का शानदार नजारा दिखता है। ऐसे में इस जगह पर पार्टी ऑर्गनाइज करने की बात ही अलग है। 

Image credits: instagram

इंटीरियर खींचता है ध्यान

Bastian का इंटीरियर भी बेहद खास है। जहां अलग-अलग हॉल में डिफरेंट तरह का इंटीरियर रखा गया है,जो पार्टी से लेकर शादी के लिए बेस्ट है। 

Image credits: instagram

कैफ से डाइनिंग एरिया मौजूद

Bastian में कैफे से लेकर डाइनिगं एरिया मौजूद है। जहां से सनराइज और सनसेट देखने की बात ही अलग है। ज्यादातर शानदार व्यू के लिए इस होटल को पहली पसंद मानते हैं। 

Image credits: instagram

सोनाक्षी सिन्हा के प्री वेडिंग फंक्शन शुरू

सोनाक्षी सिन्हा वेडिंग को लेकर एक्साइटेड हैं। उन्होंने हाल ही में इकबाल और दोस्तों संग पार्टी की थी। जिसे दोनों की बेचलर पार्टी माना जा रहा है। 

Image credits: instagram/Zaheer Iqbal

20 तारीख को सोनाक्षी की हल्दी

वहीं सोनाक्षी 20 जून यानी कल जाहिर इकबाल के नाम की हल्दी लगाएंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस ने फंक्शन के लिए स्पेशल ड्रेस तैयार कराई जो येलो रंग की नहीं है। 

Image credits: instagram/Zaheer iqbal

संगीत होगा धमाकेदार

जाहिर और सोनाक्षी शादी और प्री वेडिंग फंक्शन को इंटीमेट रखना चाहते हैं। जिसमें परिवार वाले और करीबी दोस्त शामिल होंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों की संगीत नाइट धमाकेदार होगी। 

Image credits: Social Media

ग्रैंड रिसेप्शन देंगी सोनाक्षी सिन्हा

सोनाक्षी सिन्हा ने भले शादी की बात पर चुप्पी साध रखी हो लेकिन वह अपनी खुशी बॉलीवुड परिवार के साथ शेयर करेंगी। वह शादी के बाद बी टाउन सेलेब्स को ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी देंगी।

Image credits: instagram

बावला बन निहारेगा BF,वियर करके तो देखें Shraddha Kapoor सी Jewellery

पति पर गिरेंगी हुस्न की बिजलियां, Try करें Ridhima Pandit के ब्लाउज

BF के दिल में बजेंगी घंटियां, स्टाइल करें Shraddha Kapoor जैसे 8 लहंगे

60 में भी जवानी रहेगी बरकरार,पिएं Nita Ambani का स्पेशल रेड जूस