Janmashtami के लिए तमन्ना भाटिया के ये लुक हैं बेस्ट
lifestyle Sep 01 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:insta
Hindi
लेयर्ड लहंगा
तमन्ना भाटिया का लेयर्ड लहंगा जन्माष्टमी के लिए परफेक्ट है। हैवी लुक के लिए आप सिंपल बन,लाइट ज्वेलरी के साथ इसे पेयर कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
सिल्क साड़ी
अदकारा की सिल्क साड़ी जन्माष्टमी के लिए बेस्ट है। साड़ी पर जरी का काम है। आप नेक पीस और इयररिंग्स के साथ इसे पहन सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
आरग्रेंजा एंब्रॉयड ब्लू साड़ी
तमन्ना आरग्रेंजा एंब्रॉयड साड़ी में स्टनिंग लग रही है। बॉर्डर डिजाइनर है। एक्ट्रेस ने हैवी ब्लाउज और ज्वेलरी के साथ इसे पेयर किया है। जन्माष्टमी पर आप ये ट्राय कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
डिजाइनर साड़ी
जन्माष्टमी पर मॉर्डन दिखने के लिए अदाकारा की ग्रीन डिजाइनर साड़ी से इंसिप्रेशन लें। तमन्ना की साड़ी सिपंल है लेकिन ब्लाउज पर खास तरह का वर्क है। आप इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
सिकुइन पिंक साड़ी
अदकारा सिकुइन पिंक साड़ी में काफी सुंदर लग रही हैं। तमन्ना ने नेक पीस के साथ इसे कैरी किया है। जन्माष्टमी में सिंपल लुक के लिए ये साड़ी बेस्ट रहेगी।
Image credits: insta
Hindi
शिमर साड़ी
एक्ट्रेस ने शिमर साड़ी में गजब लग रही हैं। इसके साथ उन्हें पर्ल चोकर पहना हुआ है। जो एलिगेंट लुक दे रहा है। जन्माष्टमी पर आप ये पहन सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
येलो साड़ी
आप न्यूली मैरिड हैं तो ये साड़ी परफेक्ट है। साड़ी के बॉर्डर में गोल्डन कलर की डिजाइन है। एक्ट्रेस ने नेकपीस के साथ इसे कंप्लीट किया है।
Image credits: insta
Hindi
घाघरा सेट
तमन्ना ने वाइब्रेंट कलर का घाघरा सेट पहना हुआ है। घाघरे में गोटे के साथ कलरफुल पट्टिया हैं जो इसे एट्रैक्टिव बना रहे है। जन्माष्टमी में आप इसे ट्राय कर सकती हैं।