Lifestyle

Janmashtami के लिए तमन्ना भाटिया के ये लुक हैं बेस्ट

Image credits: insta

लेयर्ड लहंगा

तमन्ना भाटिया का लेयर्ड लहंगा जन्माष्टमी के लिए परफेक्ट है। हैवी लुक के लिए आप सिंपल बन,लाइट ज्वेलरी के साथ इसे पेयर कर सकती हैं।

Image credits: insta

सिल्क साड़ी

अदकारा की सिल्क साड़ी जन्माष्टमी के लिए बेस्ट है। साड़ी पर जरी का काम है। आप नेक पीस और इयररिंग्स के साथ इसे पहन सकती हैं। 

Image credits: insta

आरग्रेंजा एंब्रॉयड ब्लू साड़ी

तमन्ना आरग्रेंजा एंब्रॉयड साड़ी में स्टनिंग लग रही है। बॉर्डर डिजाइनर है। एक्ट्रेस ने हैवी ब्लाउज और ज्वेलरी के साथ इसे पेयर किया है। जन्माष्टमी पर आप ये ट्राय कर सकती हैं। 

Image credits: insta

डिजाइनर साड़ी

जन्माष्टमी पर मॉर्डन दिखने के लिए अदाकारा की ग्रीन डिजाइनर साड़ी से इंसिप्रेशन लें। तमन्ना की साड़ी सिपंल है लेकिन ब्लाउज पर खास तरह का वर्क है। आप इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: insta

सिकुइन पिंक साड़ी

अदकारा सिकुइन पिंक साड़ी में काफी सुंदर लग रही हैं। तमन्ना ने नेक पीस के साथ इसे कैरी किया है। जन्माष्टमी में  सिंपल लुक के लिए ये साड़ी बेस्ट रहेगी। 

Image credits: insta

शिमर साड़ी

एक्ट्रेस ने शिमर साड़ी में गजब लग रही हैं। इसके साथ उन्हें पर्ल चोकर पहना हुआ है। जो एलिगेंट लुक दे रहा है। जन्माष्टमी पर आप ये पहन सकती हैं। 

Image credits: insta

येलो साड़ी

आप न्यूली मैरिड हैं तो ये साड़ी परफेक्ट है। साड़ी के बॉर्डर में गोल्डन कलर की डिजाइन है। एक्ट्रेस ने नेकपीस के साथ इसे कंप्लीट किया है। 

Image credits: insta

घाघरा सेट

तमन्ना ने वाइब्रेंट कलर का घाघरा सेट पहना हुआ है। घाघरे में गोटे के साथ कलरफुल पट्टिया हैं जो इसे एट्रैक्टिव बना रहे है। जन्माष्टमी में आप इसे ट्राय कर सकती हैं। 

Image credits: insta

Teachers Day Speech: इन टिप्स को फॉलो कर तैयार करें दमदार स्पीच

किंग खान की इस एक्ट्रेस ने कैटरीना-दीपिका को दी मात, रच दिया इतिहास

Nail Care: अब नहीं टूटेंगे नेल्स, इन टिप्स को करें फॉलो

Katrina Kaif की TOP 10 साड़ियां पहनकर लगेंगी अप्सरा