Lifestyle

Teacher's Day Speech: इन टिप्स को फॉलो कर तैयार करें दमदार स्पीच

Image credits: pinterest

आसान टिप्स करेंगे हेल्प

 5 सितबंर को टीचर्स डे मनाया जाता है। स्कूल-कॉलेज में फंक्शन होते हैं। आप टीचर्स-डे पर स्पीच देना चाहते हैं लेकिन कुछ समझ नहीं आ रहा तो ये टिप्स अपनाकर आप अच्छी स्पीच दे सकते हैं। 

Image credits: pinterest

गुरुमंत्र से करें स्पीच की शुरुआत

इंग्लिश और हिंदी में स्पीच देने से पहले गुरुमंत्र या गुरु पर आधारित श्लोक तैयार करें। ये सुनने में काफी अच्छे लगते हैं और ऑडियंस को एट्रैक्ट करते हैं। 

Image credits: pinterest

थीम को स्पष्ट करें

गुरुमंत्र के बाद स्पीच के थीम को स्पष्ट करें की आप किस सबजेक्ट पर स्पीच देने वाले हैं। जैसे गुरु शिष्य की कहानी से क्या सीख मिलती है या फिर टीचर किस तरह कलम की ताकत हमें समझाता है। 

Image credits: pinterest

टीचर्स डे से जुड़े फैक्ट रखें

टीचर्स डे क्यों मनाया जाता है, इसके पीछे की क्या वजह थी ये बातें लगभग हर कोई जानता है। इसे अपने तरीके से इसे क्रिएटिव बनाने की कोशिश करें। 

Image credits: pinterest

टीचर की आदतों के बारे में करें बात

स्कूल में कई टीचर्स होते हैं जो पढ़ाने से ज्यादा आदतों के लिए जाने जाते हैं। कोई टाइम का पंचुअल होता है तो कोई स्ट्रिक्ट। इन बातों को लेकर आप स्पीच को इंट्रेस्टिंग बना सकते है। 

Image credits: pinterest

किसी टीचर की डांट से आप क्या बदलाव हुए

स्कूल में टीचर से डांट पड़ना कॉमन बात है। इसे आप स्पीच में एड कर सकते हैं कि टीचर की एक डांट से आप में क्या बदलाव हुए और उसका क्या रिजल्ट आया। 

Image credits: pinterest

पढ़ाने में टीचर्स ने कैसे आपकी मदद की

कोविड के दौरान बच्चों के भविष्य को संवारने में टीचर्स ने अहम रोल निभाया। ऑनलॉाइन क्लास के जरिए बच्चों को पढ़ाया। ये प्वाइंट भी आप स्पीच में एड कर सकते हैं। 

Image credits: pinterest

आखिर में कहे धन्यवाद

स्पीच के अंत में आप टीचर्स के लिए इमोश्न और फिलिंग को बयां कर सकते हैं और थैक्यू कहने के साथ स्पीच खत्म करें।  

Image credits: pinterest
Find Next One