Lifestyle
5 सितबंर को टीचर्स डे मनाया जाता है। स्कूल-कॉलेज में फंक्शन होते हैं। आप टीचर्स-डे पर स्पीच देना चाहते हैं लेकिन कुछ समझ नहीं आ रहा तो ये टिप्स अपनाकर आप अच्छी स्पीच दे सकते हैं।
इंग्लिश और हिंदी में स्पीच देने से पहले गुरुमंत्र या गुरु पर आधारित श्लोक तैयार करें। ये सुनने में काफी अच्छे लगते हैं और ऑडियंस को एट्रैक्ट करते हैं।
गुरुमंत्र के बाद स्पीच के थीम को स्पष्ट करें की आप किस सबजेक्ट पर स्पीच देने वाले हैं। जैसे गुरु शिष्य की कहानी से क्या सीख मिलती है या फिर टीचर किस तरह कलम की ताकत हमें समझाता है।
टीचर्स डे क्यों मनाया जाता है, इसके पीछे की क्या वजह थी ये बातें लगभग हर कोई जानता है। इसे अपने तरीके से इसे क्रिएटिव बनाने की कोशिश करें।
स्कूल में कई टीचर्स होते हैं जो पढ़ाने से ज्यादा आदतों के लिए जाने जाते हैं। कोई टाइम का पंचुअल होता है तो कोई स्ट्रिक्ट। इन बातों को लेकर आप स्पीच को इंट्रेस्टिंग बना सकते है।
स्कूल में टीचर से डांट पड़ना कॉमन बात है। इसे आप स्पीच में एड कर सकते हैं कि टीचर की एक डांट से आप में क्या बदलाव हुए और उसका क्या रिजल्ट आया।
कोविड के दौरान बच्चों के भविष्य को संवारने में टीचर्स ने अहम रोल निभाया। ऑनलॉाइन क्लास के जरिए बच्चों को पढ़ाया। ये प्वाइंट भी आप स्पीच में एड कर सकते हैं।
स्पीच के अंत में आप टीचर्स के लिए इमोश्न और फिलिंग को बयां कर सकते हैं और थैक्यू कहने के साथ स्पीच खत्म करें।