Katrina Kaif की TOP 10 साड़ियां पहनकर लगेंगी अप्सरा
lifestyle Aug 31 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:insta
Hindi
ब्लैक नेट साड़ी
अगर आपकी हाइट लंबी है। आपको साड़ी पहनना पसंद है, तो आप कैटरीना कैफ से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। कटरीना की ब्लैक नेट साड़ी आप पर फभेगी। बैंगल्स,हैवी ईयरिंग्स ्ग्लैमर का तड़का लगाएंगे।
Image credits: insta
Hindi
शिमरी साड़ी
कैटरीना कैफ की शिमरी साड़ी काफी ट्रेंड है। इसे मैरिड औऱ अनमेरिड महिलाएं कैरी कर सकती हैं। साड़ी के साथ आप फुल स्लीवलैस ब्लाउज और स्ट्रेप ब्लाउज पहन सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
ग्रीन ट्रांसपेरेंट साड़ी
एक्ट्रेस की ग्रीन ट्रांसपेरेंट साड़ी आपके लुक को चार चांद लगाएगी। इस साड़ी में आपका फिगर अच्छे से फ्लॉन्ट होगा।
Image credits: insta
Hindi
लाइट पिंक कलर साड़ी
सिंपल साड़ी संग हैवी ब्लाउज का काफी क्रेज है। आप सिंपल साड़ी को स्टिप ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं। कैटरीना ने लुक को बिंदी, एयररिंग्स और बैंगल्स के साथ कंप्लीट किया है।
Image credits: insta
Hindi
हॉफ एंड हॉफ साड़ी
हॉफ एंड हॉफ साड़ी में कैटरीना हुस्न की बिजली गिला रही हैं। एक्ट्रेस ने फुल स्लीव्स V डीपनेक ब्लाउज के साथ लुक को कंप्लीट किया है।
Image credits: insta
Hindi
सिंपल पिंक साड़ी
पिंक कलर खूबसूरती के मामले में लड़कियों की पहली पसंद रहता है। कैटरीना ने चटक रंग की इस साड़ी को सेम कलर ब्लाउज और गोल्डन इयररिंग्स के साथ पेयर किया है।
Image credits: insta
Hindi
नेट साड़ी
व्हाइट कलर की ट्रांसपेरेंट नेट साड़ी को एक्ट्रेस ने लो स्लीव ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है। स्मोकी आइज कैटरीना के लुक को कम्पलीट कर रही हैं।
Image credits: insta
Hindi
स्वीक्वेंस साड़ी
अगर आप कुछ डिफरेंट ट्राय करना चाह रही हैं तो स्वीक्वेंस साड़ी परफेक्ट है। एक्ट्रेस ने स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ स्वीक्वेंस साड़ी को पेयर किया है।