Nail Care:  अब नहीं टूटेंगे नेल्स,  इन टिप्स को करें फॉलो

Lifestyle

Nail Care: अब नहीं टूटेंगे नेल्स, इन टिप्स को करें फॉलो

Image credits: Getty
<p>ज्यादतर महिलाओं को लंबे नाखून पसंद होते हैं, लेकिन उनके नाखून बढ़ते ही टूट जाते हैं या फिर ज्यादा ग्रो नहीं करते। ऐसे में जल्ह नाखून कैसे बढ़ाएं और उनकी केयर कैसे करें ?</p>

बढ़ते ही टूट जाते हैं नेल्स ? अपनाएं ये टिप्स

ज्यादतर महिलाओं को लंबे नाखून पसंद होते हैं, लेकिन उनके नाखून बढ़ते ही टूट जाते हैं या फिर ज्यादा ग्रो नहीं करते। ऐसे में जल्ह नाखून कैसे बढ़ाएं और उनकी केयर कैसे करें ?

Image credits: Getty
<p>नाखूनों का टूटना शरीर में पोषक तत्वों की कमी को दर्शाता है। इसलिए हरी सब्जियों का सेवन करें। नाखूनों पर नींबू या संतरे का रस लगाएं। आप नाखूनों की ऑलिव ऑयल से मसाज भी कर सकती है। </p>

क्यों टूट जाते हैं नाखून ?

नाखूनों का टूटना शरीर में पोषक तत्वों की कमी को दर्शाता है। इसलिए हरी सब्जियों का सेवन करें। नाखूनों पर नींबू या संतरे का रस लगाएं। आप नाखूनों की ऑलिव ऑयल से मसाज भी कर सकती है। 

Image credits: Getty
<p>महिलाओं को आर्टिफिशियल नेल्स का भी काफी शौक होता है वे कैजुअल और फंक्शन में इन्हें पहनना पसंद करती है। आर्टिफिशियल नेल्स में कैमिकल होता है जो रियल नेल्स की ग्रोथ को रोकता है। </p>

ऑर्टिफिशियल नेल्स का कम करें यूज

महिलाओं को आर्टिफिशियल नेल्स का भी काफी शौक होता है वे कैजुअल और फंक्शन में इन्हें पहनना पसंद करती है। आर्टिफिशियल नेल्स में कैमिकल होता है जो रियल नेल्स की ग्रोथ को रोकता है। 

Image credits: Getty

अच्छी तरह करें नाखूनों की सफाई

नाखूनों को बढ़ाने में उनकी सफाई का भी इंपोर्टेंट रोल है। आप नमक के पानी या फिर नेल ब्रश से नाखूनों को साफ कर सकती हैं। 

Image credits: Getty

नाखून चबाने की आदत को कहें अलविदा

नाखून चबाना बुरी आदत है, इससे टिश्यू डेमेज हो जाते हैं और नेल्स की ग्रोथ रुक जाती है। 

Image credits: Getty

हार्मफुल है नेल एक्सटेंशन

महिलाओं में नेल एक्सटेंशन का काफी क्रेज है लेकिन नाखून की ग्रोथ रोकने में ये भी जिम्मेदार है। एक्सटेंशन से नाखून खुरदुरे हो जाते हैं। 

Image credits: Getty

सही नेल पॉलिश करें सेलेक्ट

नेल्स के लिए नेल पेंट का सेलेक्शन करते वक्त ज्यादा ध्यान दें। हाई-क्वालिटी वाली नेल-पॉलिश लगाएं।

Image credits: Getty

हार्थ प्रोडक्ट का यूज करने से बचे

नेल्स भी फेस स्किन की तरह काफी सेंसटिव होते हैं। इसलिए हार्श प्रोडक्ट का यूज करने से बचें। 

Image credits: Getty

नेल टूल्स को रखें क्लीन

नेल सेट करने के लिए फाइलर, क्लिपर का यूज करती हैं तो इसे समय-समय पर वॉश करती रहें। इससे बैक्टरिया का खतरा नहीं बढ़ेगा।

Image credits: Getty

Katrina Kaif की TOP 10 साड़ियां पहनकर लगेंगी अप्सरा

ट्रेडिशनल हो या कैजुअल हर साड़ी के साथ कैरी करें ये डिजाइनर ब्लाउज

शुगर पेशेंट न हो परेशान, इस बार राखी पर दिल खोल कर खाएं ये मिठाईयां

ईशा गुप्ता के ये गाउन पहनकर गिराएं हुस्न की बिजली, फ्लॉन्ट करें फिगर